logo-image

दिशा सालियान केस: मुंबई पुलिस ने हिमांशू शिखरे के घर पहुंची न्यूज नेशन टीम को जबरन हटाया

न्यूज नेशन की टीम ने जब पुलिस से हटाए जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें कंट्रोल रूप से ऑर्डर मिले हैं.

Updated on: 18 Sep 2020, 01:00 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत मिस्ट्री बनी हुई है. बताया जाता है कि दिशा सालियान ने सुसाइड किया था. वहीं, दिशा और सुशांत सिंह राजपूत के मौत को साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है कि कहीं ना कही दोनों के मामले में कनेक्शन जरुर है. आज न्यूज नेशन पर दिशा सालियान के बॉयफ्रेंड रोहन राय दिशा के साथ उस रात क्या हुआ. दिशा की मौत कैसे हुई इन सबका खुलासा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिशा सालियान केस: राज्यसभा सांसद रामदास आठवले का मुंबई पुलिस पर आरोप, बोले- ठीक से नहीं की जांच

मामले में जानकारी जुटाने के लिए जब न्यूज नेशन के संवाददाता रुमान्नुल्ला खान जब हिमांशू शिखरे के घर पहुंचे तो उन्होंने हमारा कैमरा और माइक देखकर अंदर से फ्लैट बंद कर लिया. हमारे संवाददाता रुमान्नुल्ला ने हिमांशू शिखरे से बात करने की कोशिश की, लेकिन हिमांशू ने अपने फ्लैट का दरवाजा भी नहीं खोला. संवाददाता रुमान्नुल्ला ने बताया कि फ्लैट में हिमांशू को देखा गया था, लेकिन जैसे ही उसने अपने फ्लैट के बाहर न्यूज नेशन की टीम को देखा तो उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

ये भी पढ़ें- दिशा सालियान केस: बीजेपी सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, बोले- दोषियों का बचना मुश्किल

दिशा की मौत के बाद से ही हिमांशू काफी घबराया हुआ है. हिमांशू के पड़ोसियों ने बताया कि वह दिशा की मौत के बाद से इतना डर गया है कि वह अपने घर से जल्दी बाहर भी नहीं निकलता है. हिमांशू के फ्लैट के दरवाजे पर काले घोड़े की नाल और तावीज लटके हुए दिखे. जिससे साफ जाहिर है कि दिशा की मौत के बाद उस पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है लेकिन इसके बावजूद वह सच्चाई बताने से बच रहा है.

ये भी पढ़ें- दिशा सालियान केस: न्यूज नेशन का कैमरा देश हिमांशू शिखरे ने बंद किया फ्लैट, गेट पर दिखी ऐसी चीजें

इसी बीच सच्चाई का पता लगाने हिमांशू के घर पहुंची न्यूज नेशन की टीम को मुंबई पुलिस ने वहां से जबरन हटा दिया. मुंबई पुलिस के कुछ कर्मचारी हिमांशू शिखरे के घर के बाहर मौजूद न्यूज नेशन के संवाददाता रुमानुल्लाह खान और हमारे कैमरामैन को वहां से हटा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने हमारी टीम को सोसाइटी से बाहर कर दिया और अंदर से गेट बंद कर लिया. हमारी टीम ने जब पुलिस से हटाए जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें कंट्रोल रूप से ऑर्डर मिले हैं.