दिशा रवि की गिरफ्तारी, दिल्ली महिला आयोग ने भेजा पुलिस को नोटिस

दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस में दिल्ली पुलिस से दिशा के खिलाफ दर्ज की गई कॉपी मांगी है. आयोग ने पूछा है कि, क्या दिशा की गिरफ्तारी के दौरान तय प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया था?

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Delhi Commission for Women sends notice to Dy Police Commissioner

दिल्ली महिला आयोग ने भेजा पुलिस को नोटिस( Photo Credit : @ANI)

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को 21 साल की पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के मामले में नोटिस जारी किया है. डीसीडब्ल्यू के अनुसार, दिशा की गिरफ्तारी में कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा को पिछले तीन महीने से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस में दिल्ली पुलिस से दिशा के खिलाफ दर्ज की गई कॉपी मांगी है. आयोग ने पूछा है कि, क्या दिशा की गिरफ्तारी के दौरान तय प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया था? साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसे कोर्ट में प्रस्तुत होने से पहले पसंद का वकील भी नहीं मुहैया करवाया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : ओटीटी कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार : सुप्रीम कोर्ट

गिरफ्तारी के दौरान उसके माता पिता को भी ये जानकारी नहीं दी गई

दिशा को जानने वाले कई एक्टिविस्ट्स ने यह भी दावा किया है कि गिरफ्तारी के दौरान उसके माता पिता को भी ये जानकारी नहीं दी गई थी कि उसे कहां लेकर जाया जा रहा है. संविधान के अनुच्छेद 22(1) हर व्यक्ति को गिरफ्तारी के बाद पसंद के वकील द्वारा कानूनी प्रतिनिधित्व का अधिकार देता है. आयोग ने पुलिस से मामले में अब तक की कार्यवाही की जानकारी मांगी है.

यह भी पढ़ें : टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने Zoom को लिखा लेटर, 11 जनवरी की मीटिंग की जानकारी मांगी

दिशा को कृषि आंदोलन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, दिशा को कृषि आंदोलन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा को कोर्ट में प्रस्तुत करने से पहले पसंद का वकील नहीं दिया गया ,साथ ही कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान भी कानूनी प्रक्रियाओं का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है. हमने पुलिस को नोटिस जारी किया है और मामले की जानकारी मांगी है. पुलिस मामले की जांच करे, लेकिन यदि ये गिरफ्तारी कृषि आंदोलन को समर्थन करने के कारण हुई है तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

HIGHLIGHTS

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया.

दिशा की गिरफ्तारी में कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया है.

दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस में दिल्ली पुलिस से दिशा के खिलाफ दर्ज की गई कॉपी मांगी है.

Source : News Nation Bureau

Disha Ravi arrest दिशा रवि की गिरफ्तारी climate activist Disha Ravi दिल्ली महिला आयोग Disha Ravi Disha Ravi news Toolkit case 'टूलकिट delhi women commission notice to police दिशा रवि Toolkit
      
Advertisment