Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

फांसी में हो रही देरी से निराश होकर HC के बाहर धरने पर बैठीं सामाजिक कार्यकर्ता योगिता

योगिता का कहना है कि देश के लोग पिछले 7 साल से फांसी हालांकि, कुछ देर बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्हें समझा बुझाकर भेज दिया.

योगिता का कहना है कि देश के लोग पिछले 7 साल से फांसी हालांकि, कुछ देर बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्हें समझा बुझाकर भेज दिया.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
फांसी में हो रही देरी से निराश होकर HC के बाहर धरने पर बैठीं सामाजिक कार्यकर्ता योगिता

योगिता( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

निर्भया के गुनहगारों की फांसी की सज़ा के अमल में हो रही देरी से निराश होकर एक सामाजिक कार्यकर्ता योगिता दिल्ली HC के गेट नंबर 7 के पास धरने पर बैठ गई. योगिता का कहना है कि देश के लोग पिछले 7 साल से फांसी का इंतजार कर रहे हैं. आखिर कब निर्भया के दोषियों को फांसी से लटकाया जाएगा. 7 साल बाद जब कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर भी दिया, तो अब तारीख पर तारीख मिल रही है. इससे लोगों को सब्र अब जवाब देने लगा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- साउथ ईस्ट दिल्ली के DCP चिन्मय बिस्वाल का ट्रांसफर, कुमार ज्ञानेश को मिला चार्ज

उन्होंने कहा कि 2 बार फांसी की तारीख तय होने के बाद भी दोषियों को फांसी पर नहीं लटकाया गया. देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे जघन्य अपराधी को भी बचाने की कोशिश की जा रही है. फांसी में देरी के खिलाफ केंद्र सरकार की अर्जी पर रविवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने रविवार को केंद्र की उस अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया जिसमें उसने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के चार दोषियों की फांसी की सजा की तामील पर रोक को चुनौती दी है. न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने कहा कि अदालत सभी पक्षों द्वारा अपनी दलीलें पूरी किए जाने के बाद आदेश पारित करेगी. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्च न्यायालय से कहा कि निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के दोषी कानून के तहत मिली सजा के अमल में विलंब करने की सुनियोजित चाल चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: जयपुर में भर्ती तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई 

निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा टालने के पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में रविवार को विशेष सुनवाई हुई. सरकार की तरफ से कोर्ट में कहा कि सभी दोषियों की फांसी की सजा एक साथ देना जरूरी नहीं है. सभी के कानूनी राहत के विकल्प खत्म होने का इतंजार करने की जरूरत नहीं है. दोषियों को अलग-अलग भी फांसी दी जा सकती है. केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि दोषियों के रवैये से साफ है कि वो कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं. इससे आहत योगिता ने धरने पर बैठने गई. उन्होंने कहा कि अदालत को जल्द से जल्द दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए. हालांकि, जहां वह धरने पर बैठीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर भेज दिया. लेकिन इसमें दो राय नहीं कि निर्भया के दोषी देश के सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं.

High Court Protest nirbhaya convicts hanging Yogita
      
Advertisment