New Update
लखनऊ के राजस्व विभाग ने दो अलग-अलग छापे में 2500 किलो से ज्यादा का गांजा जब्त किया है। शनिवार की रात राजस्व खुफिया निदेशालय ने 1780 किलो गांजा ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक असम से आ रही थी। खुफिया निदेशालय ने 3 लोगों के गिरफ्तार किया है।
Advertisment
वहीं रविवार को नोर्थइस्ट से आर रही एक ट्रक को खुफिया निदेशालय ने गौरखपुर में पकड़ा। ट्रक से 690 किलो गांजा जब्त किया गया। ट्रक में मौजूद तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों केस में आगे की जांच चल रही है।
Source : News Nation Bureau