/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/11/income-tax-department-97-5-51.jpg)
Income Tax Department (IT)
आयकर विभाग के निदेशालय (इनवेस्टीगेशन) ने 7 जून को गौतम खेतान के खिलाफ वित्त वर्ष 2009-2010 से 2012-2013 के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 4 मामला दर्ज किया है. यह मामले आईटी एक्ट 1961 की धारा 276सी(1) और 277 में दर्ज किए गए हैं. गौतम खेतान पर जानबूझ कर टैक्स ना जमा करने और गलत जानकारी देने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं.
On 7 June, Directorate of I-T (Investigation) filed 4 supplementary prosecution complaints for F.Y 09-10 to F.Y 12-13 against Gautam Khaitan. Complaints filed for offence under section 276C (1) (willful attempt to evade tax) & 277 (giving false statement on oath) of I-T Act 1961.
— ANI (@ANI) June 11, 2019
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को दी धमकी, कह दी ये बड़ी बात
वकील गौतम खेतान अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी हैं, जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कालेधन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने खेतान को दो दिन की रिमांड पर लिया था.
इसके बाद ईडी ने खेतान के खिलाफ आयकर विभाग ने कालेधन का मामला दर्ज किया था. उसके आधार पर ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया था. खेतान पर आरोप था कि वह गैर-कानूनी तरीके से विदेशी खाते ऑपरेट कर रहा था.