New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/29/nia9-42.jpg)
NIA( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)
सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह (Director General CRPF Kuldiep Singh ) को डीजी एनआईए (DG NIA) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख वाईसी मोदी (YC Modi) की जगह सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह पदभार ग्रहण करेंगे. गृहमंत्रालय (Home Ministry) ने एडवाइजरी जारी कर यह जानकारी दी है. बता दें कि एनआईए (NIA) प्रमुख वाईसी मोदी 31 मई को रिटार्यड हो रहे हैं. उनके स्थान पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के डीजी कुलदीप सिंह एनआईए (NIA) के डीजी (DG) पद का अतिरिक्त जार्ज भी संभालेंगे.
Advertisment
Director General CRPF Kuldiep Singh has been given additional charge of DG NIA pic.twitter.com/01fTqrYbK0
— ANI (@ANI) May 29, 2021
Source : News Nation Bureau