सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह को DG NIA का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह को डीजी एनआईए का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख वाईसी मोदी की जगह सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह पदभार ग्रहण करेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
NIA

NIA( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह (Director General CRPF Kuldiep Singh ) को डीजी एनआईए (DG NIA) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख वाईसी मोदी (YC Modi) की जगह सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह पदभार ग्रहण करेंगे. गृहमंत्रालय (Home Ministry) ने एडवाइजरी जारी कर यह जानकारी दी है. बता दें कि एनआईए (NIA) प्रमुख वाईसी मोदी 31 मई को रिटार्यड हो रहे हैं. उनके स्थान पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के डीजी कुलदीप सिंह एनआईए (NIA) के डीजी (DG) पद का अतिरिक्त जार्ज भी संभालेंगे.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

NIA कुलदीप सिंह dg CRPF एनआईए Kuldiep Singh डीआईजी
      
Advertisment