नोटबंदी के कारण डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 19 पर्सेंट की वृद्धि

नोटबंदी सरकार का एक ऐसा कदम जिसकी कुछ लोगों ने तारीफ की तो कुछ ने आलोचना मगर आईटी डिपार्टमेंट के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद बड़ी संख्या को लोगों को टैक्स के दायरे में लाया गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नोटबंदी के कारण डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 19 पर्सेंट की वृद्धि

नोटबंदी के कारण डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 19 पर्सेंट की वृद्धि (फाइल फोटो)

नोटबंदी सरकार का एक ऐसा कदम जिसकी कुछ लोगों ने तारीफ की तो कुछ ने आलोचना मगर आईटी डिपार्टमेंट के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद बड़ी संख्या को लोगों को टैक्स के दायरे में लाया गया है।

Advertisment

मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 4 महीनों अप्रैल से जुलाई के बीच डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया गया कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन जिसमें पर्सनल और कॉर्पोरेट टैक्स शामिल होता है। अप्रैल से जुलाई के बीच 1.90 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

कॉर्पोरेट इनकम टैक्स में 7.2 फीसदी की वृद्धि हुई है और पर्सनल इनकम टैक्स में 17.5 फीसदी उछाल है। प्रैल से जुलाई के बीच 61,920 करोड़ टैक्स रिफंड जारी किया गया, जोकि 2016-17 की समान अवधि की तुलना में 5.1 फीसदी कम है।

और पढ़ें: बीजेपी के 'बाहुबली' अमित शाह, गुजरात विधानसभा से संसद तक का सफर

आईटी डिपार्टमेंट के अनुसार पिछले साल 2.27 करोड़ के मुकाबले इस साल 2.83 करोड़ लोगों ने टैक्स रिटर्न फाइल किया है।

आपको बता दे इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी, लेकिन आधार को पैन से लिंक करने में वेबसाइट क्रैश होने की वजह से सरकार ने यह तारीख बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी थी।

और पढ़ें: अहमद पटेल ने जीत पर पार्टी विधायकों और नेतृत्व को धन्यवाद दिया

Source : News Nation Bureau

Direct Tax finance-ministry
      
Advertisment