दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम अन्नाद्रमुक नेता टीटीवी दिनाकरन को नोटिस देने के लिए आज चेन्नई रवाना हुई। उनसे जांच में शामिल होने के लिये कहा जाएगा।
दिनाकरन पर अपने धड़े के लिए दो पत्तियों का चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने की कोशिश के तहत चुनाव अधिकारी को रिश्वत देने का आरोप है। इस मामले में संलिप्तता की जांच में सहयोग को लेकर नोटिस सौंपा जाएगा।
दिनाकरन को दावा किया था कि चुनाव आयोग में उसके संपर्क हैं और उसके संपर्क से शशिकला गुट को तमिलनाडु में आरके नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अन्नाद्रमुक का दो पत्ती वाला चुनाव निशान मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः लालू के परिवार पर सुशील मोदी ने लगाए घोटाले के नए आरोप, कहा कौड़ियों में करोड़ों के कंपनी के माालिक बने
मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीर रंजन ने भी इसकी पुष्टि की है कि जांच में सहयोग को लेकर नोटिस देने के लिए एक टीम को चेन्नई भेजा गया है।
दिनाकरन अनिवासी भारतीय हैं और देश से भागने की आशंका जताई जा रही थी इसलिये उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है।
अन्नाद्रमुक (अम्मा) के उप महासचिव पहले से ही परेशानी का सामना कर रहे हैं। मंगलवार की रात पलानीस्वामी मंत्रिमंडल ने दिनाकरन के खिलाफ बागी तेवर अपनाया है। शशिकला, दिनाकरन और उनके परिवार को पार्टी और सरकार से बाहर रखने के निर्णय लिया।
इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- आडवाणी, जोशी, उमा के खिलाफ चलेगा आपराधिक साजिश का मुकदमा
पलानिस्वामी के इस निर्णय के बाद दिनाकरन ने आज चेन्नई में पार्टी विधायकों के साथ बैठक की।
वहीं दिनाकरन ने लुकआउट नोटिस जारी किये जाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि उनका पासपोर्ट पिछले 20 सालों से अदालत में है। ऐसे में वह देश से कैसे भाग सकते हैं।
इससे पहले अपराध शाखा ने इस सिलसिले में कथित बिचौलिये सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था।
इसे भी पढ़ेंः बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में बाबरी विध्वंस पर SC के फैसले और कश्मीर मुद्दे पर हुई चर्चा
Source : News Nation Bureau