/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/89-dilipkumar.png)
Veteran Bollywood Actor Dilip Kumar Discharged From Hospital (file photo)
अभिनेता दिलीप कुमार को मंगलवार सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पैरों में सूजन और तेज बुखार की शिकायत होने के कारण अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल ले जाया गया। उनके साथ उनकी पत्नी सायरा बानो भी मौजूद रहीं।
Veteran actor Dilip Kumar was admitted to Mumbai's Lilavati Hospital yesterday after he complained of swelling in his right leg & had fever
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
लीजेंड अभिनेता दिलीप कुमार 11 दिसंबर को अपना 94वें जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। उनकी पत्नी और बीते जमाने की अभिनेत्री रहीं सायरा बानो ने अचानक उनके दाहिने पैर में सूजन देखी। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें- बेटियां सबसे अच्छा उपहार, उनका करें सम्मान: अमिताभ
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सायरा ने बताया, 'मैं उन्हें रुटीन चेकअप के लिए ले जा रही थी, पर दाहिने पैर की सूजन ने भयभीत कर दिया। साथ ही उन्होंने सर्दी, जुखाम और तेज बुखार की शिकायत भी बतायी। डॉक्टर अभी उनका चेकअप कर रहे हैं, वह अभी निरीक्षण में हैं'।
खबर है कि दिलीप कुमार अपने 94वें जन्मदिन से पहले रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए जायेंगे। सायरा बानो ने कहा, 'इंशाल्लाह हम उनके जन्मदिन से पहले ही उन्हें घर ले जायेंगे'। बता दें कि पिछले कई महीनों से बीमारी से जूझ रहे दिलीप कुमार को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Source : News Nation Bureau