मध्य प्रदेश में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। मगर इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के संगठन के कमजोर होने वाले बयान ने नई बहस को जन्म दे दिया है। वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ केा इस पर सफाई देना पड़ी है।
राज्य इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा शुरू किया है। वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं और आगामी चुनाव के लिए जमीन तैयार करने में जुटे हैं। उनका बीते रोज सीहोर जिले में प्रवास था। इस दौरान उनका एक बयान संगठन को लेकर आया।
सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा जनता हमें वोट देना चाहती है, लेकिन हमारे संगठन की कमजोरी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाती है। हमें यह स्वीकार करने में कहीं भी एतराज नहीं है कि हमारी कांग्रेस पार्टी का जैसा संगठन होना चाहिए, वैसा नहीं है। ये भी हमें मानने में एतराज नहीं होना चाहिए कि मतदान के दिन हमारे पोलिंग मैनजमेंट में भी भारी कमी रहती है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह के इस बयान के बाद से पार्टी के भीतर ही नई बहस छिड़ गई है। कमलनाथ सागर जिले के प्रवास पर थे तो संवाददाताओं ने उनसे सिंह के बयान को लेकर सवाल पूछा। इस पर कमलनाथ ने कहा कि सिंह ने यह नहीं कहा कि संगठन कमजोर है, उन्होंने यह कहा कि हमारा बूथ मैनेजमेंट कमजोर है। हमारा मुकाबला सिर्फ भाजपा से नहीं है, भाजपा के संगठन से है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS