कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए निशाना साधा है कि नोटबंदी को लेकर पीएम के दावों की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय ने कहा, 'नोटबंदी से आतंक खत्म करने की बात हो रही थी, लेकिन क्या वास्तव में ऐसा दिख रहा है? आखिर मुस्लिम युवक आईएस की तरफ क्यों आकर्षित हो रहे हैं? इस पर सोचने की जरूरत है।'
यूपी के ठाकुरगंज में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के सवाल पर कांग्रेसी नेता ने कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू, लखनऊ एनकाउंटर पर गृहमंत्री दे सकते हैं बयान
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान भारत में अस्थिरता फैलाने की मंशा रखता है। क्या कारण है कि कोई युवा तालिबान से नहीं जुड़ता है और आईएस से प्रभावित हो रहा है। मुस्लिम युवकों के आईएस से प्रभावित होने में सोशल मीडिया की भूमिका भी अहम है।
दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर भी हमला किया है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास एक ऐसा खुफिया ऑफिसर है जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपना पूरा करियर आतंक से लड़ते हुए बिताया है,लेकिन उनका क्या योगदान रहा।
इसे भी पढ़ेंः ISIS संदिग्ध सैफुल्लाह से बरामद हुआ असलहा और हथियार का जखीरा
ये भी पढ़ें- भारतीयों के साथ हिंसा पर संसद में हो सकता है हंगामा, जानिए और किन मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है विपक्ष
Source : News Nation Bureau