दिग्विजय सिंह ने कहा- कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से नहीं घटेगा का राहुल गांधी का कद

कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने यूपी में कांग्रेस की करारी हार के बाद शनिवार को कहा, 'खराब प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कद कम किए जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।'

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
दिग्विजय सिंह ने कहा- कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से नहीं घटेगा का राहुल गांधी का कद

राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने यूपी में कांग्रेस की करारी हार के बाद शनिवार को कहा, 'खराब प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कद कम किए जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।'

Advertisment

सिंह ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव को लेकर प्रश्न के जवाब में मीडिया से कहा, 'राहुल गांधी का कद कम किए जाने का सवाल ही नहीं उठता।'

उन्होंने कहा, 'नेहरू-गांधी परिवार कांग्रेस की एकजुटता के लिहाज से महत्वपूर्ण है और राहुल ही इसका नेतृत्व कर सकते हैं।'

बीजेपी के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत की ओर बढ़ने पर सिंह ने स्वीकार किया कि कांग्रेस को क्षेत्रीय स्तर पर नए नेतृत्व की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा, ईवीएम में घोटाला, चुनाव रद्द हो

सिंह ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि हमें राज्यों में नए नेतृत्व की जरूरत है। जिन राज्यों में हमारे क्षेत्रीय नेता मजबूत नहीं हैं, वहां हमें निर्णायक फैसले लेने की जरूरत है।'

हालांकि, पार्टी पंजाब में जीत की ओर बढ़ रही है और मणिपुर और गोवा में सबसे आगे चल रही है।

ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू का अकाली-बीजेपी पर हमला, बोले- 'पंजाब की जीत कांग्रेस का पुनर्जन्म, केजरीवाल खराब नीयत के कारण हारे'

Source : IANS

congress uttar pradesh election result UP Election Results rahul gandhi
      
Advertisment