मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को नहीं आया रास, पीएम मोदी पर किया हमला

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि घोषणा से क्या होता है

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि घोषणा से क्या होता है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को नहीं आया रास, पीएम मोदी पर किया हमला

दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र ने जैश ए मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. लेकिन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को ये बात रास नहीं आया. उन्होंने मोदी सरकार की औरों घोषणा की तरह इसे भी घोषणा करार दिया है. भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि घोषणा से क्या होता है. जब पाकिस्तान के पीएम दोस्ती जता रहे हैं. मोदी जी के साथ तो दाऊद इब्राहीम, मसूद अजहर और हाफीज सईद को तत्काल भारत को सौंप देना चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें - मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत, मसूद अजहर वैश्‍विक आतंकी घोषित

 मुंबई हमले से लेकर पुलवामा हमले तक में मसूद अजहर का नाम मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर आता है. बालाकोट में जब आतंकी शिविरों भारतीय वायुसेना ने Air Strike किया था तो यह खबर आई थी कि आतंकी मसूद अजहर हमले में मारा गया. लेकिन उस समय किसी आधिकारिक सूत्र ने इसकी पुष्टि नहीं की. अब सरकारी सूत्रों के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को बहावलपुर में मरकज़ सुभान अल्लाह में रखा गया, बालाकोट हमला (26.02.2019) और हाल ही में इस्लामाबाद में एक सुरक्षित घर में स्थानांतरित कर दिया गया है. 

Source : News Nation Bureau

congress pakistan bhopal dawood-ibrahim Digvijaya Singh UNSC Hafiz Saeed global terrorist Masood Azhar
      
Advertisment