/newsnation/media/post_attachments/images/india-news729006282-digvijaya-6-44-5-59.jpg)
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र ने जैश ए मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. लेकिन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को ये बात रास नहीं आया. उन्होंने मोदी सरकार की औरों घोषणा की तरह इसे भी घोषणा करार दिया है. भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि घोषणा से क्या होता है. जब पाकिस्तान के पीएम दोस्ती जता रहे हैं. मोदी जी के साथ तो दाऊद इब्राहीम, मसूद अजहर और हाफीज सईद को तत्काल भारत को सौंप देना चाहिए.
Digvijaya Singh, Congress's candidate from Bhopal on UNSC listing #MasoodAzhar as a Global Terrorist: Ghoshna se kya hota hai, jab Pakistan ke PM dosti jata rahe hain Modi ji ke sath to Dawood Ibrahim, Masood Azhar aur Hafiz Saeed ko tatkal Bharat ko saunp dena chahiye. pic.twitter.com/63TzfI1JAE
— ANI (@ANI) May 1, 2019
यह भी पढ़ें - मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत, मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित
मुंबई हमले से लेकर पुलवामा हमले तक में मसूद अजहर का नाम मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर आता है. बालाकोट में जब आतंकी शिविरों भारतीय वायुसेना ने Air Strike किया था तो यह खबर आई थी कि आतंकी मसूद अजहर हमले में मारा गया. लेकिन उस समय किसी आधिकारिक सूत्र ने इसकी पुष्टि नहीं की. अब सरकारी सूत्रों के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को बहावलपुर में मरकज़ सुभान अल्लाह में रखा गया, बालाकोट हमला (26.02.2019) और हाल ही में इस्लामाबाद में एक सुरक्षित घर में स्थानांतरित कर दिया गया है.
Source : News Nation Bureau