मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की प्रदेश में सक्रियता बढ़ रही है। उन्होंने नीमच जिले के मोड़ी गांव में एक दलित के घर में खाना खाया, रात बिताई और सुबह प्रभातफेरी निकाली।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह सोमवार की रात नीचम जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के मोड़ी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने चंद्रशेखर मेघवाल के घर खाना खाया और रात में विश्राम भी किया। मंगलवार की ग्राम मोड़ी में जन जागरण अभियान के अंतर्गत प्रभातफेरी में शामिल हुए।
राज्यसभा सांसद सिंह मंगलवार को नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए। वे सुबह जन जागरण अभियान के अंतर्गत ग्राम मोड़ी में प्रभातफेरी में शामिल हुए। बाद में उन्होंने ग्राम मोड़ी में स्थित सिद्ध मोड़ी माता के दर्शन कर दिन की शुरुआत की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के जन जागरण अभियान के अंतर्गत मोड़ी, बरखेड़ा कामलिया व सुवाखेड़ा में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया भी थे।
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्राम मोड़ी में एक छोटी बच्ची ने मंच पर आकर अपनी मां के ट्रांसफर की बात कही तो उन्होंने ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि जब एक नन्ही सी बच्ची अपनी समस्याएं बताने का साहस कर सकती है तो पीड़ित जनों को आगे आकर अपनी समस्याएं साझा करनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्राम सुवाखेड़ा में इंदिरा पत्थर श्रमिक सहकारी समिति द्वारा आयोजित जनसंवाद में फर्शी श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS