दिग्विजय सिंह ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- चुनाव आते ही याद आता है राम मंदिर

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए सिंह ने कहा कि बीजेपी का वहां हार तय है.

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए सिंह ने कहा कि बीजेपी का वहां हार तय है.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिग्विजय सिंह ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- चुनाव आते ही याद आता है राम मंदिर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यहां बुधवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आते ही उन्हें राम मंदिर याद आ जाता है और चुनाव समाप्त होते ही उसे वे भूल जाते हैं. सिंह ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत में राफेल लड़ाकू विमान खरीददारी में कथित रूप से हुए घोटाले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राफेल मामले को लेकर झूठ बोल रही है.

Advertisment

दिग्विजय सिंह ने कहा कि विपक्ष सरकार से लगातार राफेल की कीमत पूछ रहा है, आखिर क्या कारण है कि सरकार उसकी कीमत नहीं बता रही. इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने इस्तीफे की मांग की.

उन्होंने महागठबंधन के विषय में पूछे जाने पर कहा कि महागठबंधन को लेकर कहीं कोई संशय नहीं है. चुनाव के पहले महागठबंधन का स्वरूप बनेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि 1977 में जनता पार्टी का महागठबंधन चुनाव के कुछ ही दिन पहले बना था. इस बार महागठबंधन का बड़ा स्वरूप बनेगा और कामयाब होगा.

इसे भी पढ़ेंः  सत्याग्रहियों का ऐलान जमीन दो, नहीं तो गिरा देंगे सरकार

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए सिंह ने कहा कि बीजेपी का वहां हार तय है. पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में हो रही वृद्धि के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बेबाक कहा, 'मोदी जी से पूछिए.'

Source : IANS

BJP ram-mandir Digvijay Singh
Advertisment