logo-image

विकास दुबे एनकाउंटर पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, कहा- जिसका शक था वह हो गया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या के मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का खेल खत्म हो चुका है. कानपुर में ही मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे मारा गया है.

Updated on: 10 Jul 2020, 11:24 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या के मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का खेल खत्म हो चुका है. कानपुर (Kanpur) में ही मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे मारा गया है. लेकिन विकास दुबे (Vikas Dubey) के एनकाउंटर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए हैं. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि विकास दुबे का किन-किन राजनीतिक लोगों से पुलिस और अन्य शासकीय अधिकारी से संपर्क था, अब उसका खुलासा नहीं हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: विकास दुबे की मुठभेड़ पर सवालिया निशान, अब गर्माएगी सूबे की सियासत

कानपुर में एसटीएफ से मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे के मारे जाने के करीब एक घंटे बाद ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'जिसका शक था वह हो गया. विकास दुबे का किन किन राजनैतिक लोगों से, पुलिस व अन्य शासकीय अधिकारियों से उसका संपर्क था, अब उजागर नहीं हो पाएगा. पिछले 3-4 दिनों में विकास दुबे के 2 अन्य साथियों का भी एनकाउंटर हुआ है लेकिन तीनों एनकाउंटर का पैटर्न एक समान क्यों है?'

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'यह पता लगाना आवश्यक है विकास दुबे ने मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर को सरेंडर के लिए क्यों चुना? मध्यप्रदेश के कौन से प्रभावशाली व्यक्ति के भरोसे वो यहाँ उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने आया था?'

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने उज्जैन में विकास दौरे की गिरफ्तारी को लेकर न्यायिक जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं शिवराज जी से विकास दुबे की गिरफ़्तारी या सरेंडर की न्यायिक जांच की मांग करता हूं. इस कुख्यात गेंगस्टर के किस किस नेता व पुलिसकर्मियों से सम्पर्क हैं जांच होना चाहिए. विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख़्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज़ सामने आ सकें.'

यह भी पढ़ें: Vikas Dubey Encounter: अखिलेश यादव बोले, ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी

बता दें कि विकास दुबे को गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया था. जहां से यूपी एसटीएफ की टीम विकास दुबे को कानपुर ला रही थी. तभी रास्ते में गाड़ी पलट गई. मौका देख विकास ने भागने की कोशिश की. इसी दौरान हुई मुठभेड़ में विकास दुबे मारा गया. कानपुर पुलिस ने मुठभेड़ में विकास दुबे के मारे जाने की पुष्टि की है.

सलाम के विकास दुबे की मौत के बाद कई राज भी दफन हो गए हैं. माना जा रहा था कि विकास दुबे के पकड़े जाने से उसकी मदद करने वाले कई बड़े लोगों का खुलासा हो सकता है. क्योंकि विकास के राजनेताओं और पुलिस के लोगों से भी काफी गहरा संबंध था. कानपुर कांड से लेकर विकास दुबे के सियासी लिंक और पुलिस से नेक्सस पर भी खुलासा होने की संभावना थी. लेकिन अब मुठभेड़ में उसके मारे जाने से इन संबंधों का कैसे खुलासे होंगे.

यह वीडियो देखें: