राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर किया हमला- मुस्लिम टोपी पहनने से इंकार करने वाले विश्वास की बात कर रहे हैं

संसद में आज यानी मंगलवार को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर वार किया.

संसद में आज यानी मंगलवार को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर वार किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर किया हमला- मुस्लिम टोपी पहनने से इंकार करने वाले विश्वास की बात कर रहे हैं

राज्यसभा में दिग्विजय सिंह

संसद में आज यानी मंगलवार को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर वार किया. दिग्विजय सिंह ने गुजरात दंगे को लेकर प्रधानमंत्री पर शब्दों के बाण छोड़े. उन्होंने कहा, 'जो व्यक्ति दंगों में मरे 2500 लोगों पर माफी मांगने को तैयार नहीं हुआ, वो आज सबके विश्वास की बात कर रहा है.'

Advertisment

इफ्तार पार्टी में जाने को राजी नहीं होने वाले अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की बात कर रहे हैं

दिग्विजय सिंह ने कहा, 2014 का सबका साथ-सबका विकास, 2019 तक आते-आते 2019 में विश्वास जुड़ गया है.जो व्यक्ति राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में जाने को राजी नहीं था वो आज अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की बात कर रहे हैं. जिस व्यक्ति ने मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार कर दिया, केंद्र सरकार की योजना को लागू करने से मना कर दिया वह विश्वास की बात कर रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें: सुशील मोदी ने की मौजूदा पश्चिम बंगाल के माहौल की 'आपातकाल' से तुलना, जानिए क्यों

देश में कूट-कूट कर सांप्रदायिकता भर दी गई है

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि क्या प्रधानमंत्री में सच में परिवर्तन आया है या फिर यह एक जुमला है. देश में आज सांप्रदायिकता का जहर फैला हुआ है. झारखंड में एक शख्स को इसी सांप्रदायिकता की वजह से मार दिया गया. भले ही उसने चोरी की थी लेकिन उसे कानूनी रूप से सजा मिलनी चाहिए थी. जिस तरह सांप्रदायिकता फैल चुकी है अब इसे वापस निकालना आसान नहीं है.

राष्ट्रपति के भाषण में बेरोजगारी का नहीं हुआ जिक्र

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि पिछले पांच सालों में बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन राष्ट्रपति के भाषण में उसका जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने कश्मीरी पंडितों को वापस भेजने का वादा किया गया था जो पूरा नहीं हुआ. क्या सरकार आज इसपर जवाब दे पाएगी. प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन ले जाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था का आज बुरा हाल हो गया है. धोखे के साथ गलत आंकड़े जारी किए जा रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • इफ्तार पार्टी में नहीं जाने वाले मुसलमानों के विश्वास जीतने की बात करते हैं
  • दिग्विजय सिंह ने कहा देश में सांप्रदायिकता भर गया है
PM Narendra Modi Lok Sabha rajya-sabha Congress Leader Digvijay Singh
      
Advertisment