/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/28/13-DI.jpg)
दुधली गांव
भारत सरकार के डिजिटल इंडिया पहल के तहत देश को वाई फाई से लैस पहला ग्राम पंचायत जल्द ही मिल जाएगा। केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत उत्तराखंड का दुधली गांव देश का पहला वाई फाई लैस गांव बनने की ओर है।
दुधली गांव में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने और खंभे लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है।
इस योजना से उत्साहित गांववालों ने कहा, 'यह बेहद सकरात्मक योजना है। हम इस बात से बेहद खुश हैं कि हमारा गांव पहला ऐसा गांव है जहां यह पूरी तरह से लागू की गई है। यह योजना हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।'
Under Centre's Digital India scheme, Dudhli is all set to become 1st gram panchayat in Uttarakhand to be fully WiFi. Locals say, 'This is a great intiative. We are very happy that our village will become digital as it will be beneficial for us.' pic.twitter.com/O7hOFSZtQL
— ANI (@ANI) April 28, 2018
आपको बता दें कि दुधली को ऑप्टिकल फाइबर युक्त केबल की सहायता से डिजिटल बनाने की मुहिम आरटीआई ऐक्टिविस्ट अजय राय ने की थी।
अजय राय ने साल 2016 में पीएमओ को पत्र लिखकर गांव के लिए इंटरनेट की मांग की थी। जिसके बाद पीएमओ ने पत्र का संज्ञान लिया और जल्द ही गांव में इंटरनेट लगवाने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक लाल किला को डालमिया ग्रुप ने पांच साल के लिए लिया गोद
Source : News Nation Bureau