/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/17/34-Rail-Roko-protest.jpg)
चेन्नई में रेल रोको प्रदर्शन करते लोग
कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में डीएमके के नेता एमके स्टॉलिन ने रेल रोको प्रदर्शन किया। इस विवाद को लेकर चेन्नई में सभी विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। डीएमके, वीसीके समेत कई अन्य दल पूरे तमिलनाडु में आज 'रेल रोको' आंदोलन चला रहे हैं।
इस प्रदर्शन का ज्यादा असर दिखे इसके लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं और रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं। थंजावूर में कई दलों के लोगों ने रेल की पटरी पर बैठकर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की।
इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु में कावेरी जल विवाद को लेकर बंद का समर्थन कर रहे स्टालिन और कनिमोझी गिरफ्तार
#CauveryIssue : Different Opposition parties stage 'Rail Roko' protest in Thanjavur (TN). pic.twitter.com/YhuSJmCkV1
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
MK Stalin leads DMK's 'Rail Roko' demonstration over #CauveryIssue in Chennai. pic.twitter.com/Qc8i4a4bh3
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
#CauveryIssue: MK Stalin leads DMK's 'Rail Roko' demonstration in Chennai pic.twitter.com/GcqKxJ9mdV
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इसे भी पढे़ंः क्यों जारी है राज्यों के बीच 'जल युद्ध' !
Source : News Nation Bureau