आज हमारा देश अपनी आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, हर तरफ-हर जगह-हर कोई देशभक्ति और देशप्रेम से सराबोर है. ऐसे में पूरे देश में ही इस आजादी के मोहत्सव की धूम है. सोशल मीडिया पर लगातार इससे जुड़ी तमाम तस्वीरें भी सामने आ रही है, जहां अलग-अलग प्रांत में अलग-अलग लोग जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक, राज्य के मुखियाओं द्वारा झंडारोहण की कई वीडियो भी सामने आई है... देखिए...
देशभर में आजादी की धूम...
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी, अपने लखनऊ स्थित सीएम आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने तिरंगा फहरा कर देश के संघर्ष को सलाम किया.
पश्चिम बंगाल से जश्न-ए-आजादी की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते नजर आ रही हैं.
आजादी के जश्न की कुछ तस्वीरें हरियाणा से आई हैं, जहां हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, फतेहाबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहरा रहे हैं.
जश्न-ए-आजादी की कुछ खास तस्वीरें बिहार से भी सामने आई, जहां राज्स के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए.
उत्तराखंड में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहरादून में अपने आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया.
77वें स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी झंडा फहराया, उन्होंने भोपाल में अपने आवास पर तिरंगा फहराया.
वहीं देशप्रेम की कुछ तस्वीरें बिहार से भी आई, जहां राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पटना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौके पर मौजूद रहे.
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन मौके पर, हर कोई जश्न मना रहा है. चाहे नेता हो यो अभिनेता सभी सोशल मीडिया पर इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau