New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/04/31-Petrol.jpg)
पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे और डीजल के दाम में 10 पैसे की वृद्धि की गई है। कंपनी दाम बढ़ाए जाने का कारण डीलर कमीशन का बढ़ना बता रही है।
Advertisment
Petrol price up by Rs. 0.14/litre & Diesel price up by Rs. 0.10/litre in Delhi. Corresponding price revision in other states as well.
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) October 4, 2016
आईओसी के मुताबिक कंपनी के डीलरों का कमीशन बढ़ाया गया है। बढ़े हुए दाम मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगी।