logo-image

6 रुपये तक बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें, क्रूड ऑयल हुआ महंगा

15 दिसंबर को कीमतों की समीक्षा में पेट्रोलियम कंपनियां मूल्‍य वृद्धि की घोषणा कर सकती हैं।

Updated on: 14 Dec 2016, 01:29 PM

नई दिल्ली:

दिसंबर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है। जानकारों का मानना है कि हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ी है इसलिए इसका असर आने वाले समय में भारतीय तेल कंपनियों पर भी होगा।

15 दिसंबर को तेल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद करीब 6 रुपये प्रति लीटर तक कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं। हालांकि जानकारों का मानना है कि ये बढ़ोत्तरी दो बार में की जाएगी, जिससे ज्यादा हंगामा न हो।

खबरों के मुताबिक हिंदुस्तान पेट्रोलियम के चेयरमैन मुकेश सराना का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कीमते बढ़ने से देश में भी कीमतें बढ़ेंगी, लेकिन इसका बोझ ग्राहकों पर एक बार में नहीं डाला जायेगा।

ये भी पढ़ें, नोटबंदी पर विपक्ष ने जारी किया व्हिप, जानिए क्या होता है यह

15 दिसंबर को कीमतों की समीक्षा में पेट्रोलियम कंपनियां मूल्‍य वृद्धि की घोषणा कर सकती हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले एक महीने में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

2001 के बाद ओपेक के सदस्यों के बीच पहली बार क्रूड ऑयल का उत्पादन घटाने पर सहमति बनी है। इससे क्रूड ऑयल की कीमतें और बढ़ने के आसार हैं।