दिल्ली में फिर 71 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, डीजल भी महंगा

तेल विपणन कंपनियों ने लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली में फिर 71 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, डीजल भी महंगा

पेट्रोल पंप

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 31 जनवरी के बाद फिर पेट्रोल का दाम 71 रुपये लीटर हो गया है. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की है. पेट्रोल के दाम में दिल्ली में नौ पैसे, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे और चेन्नई मे 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. 31 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 71.09 रुपये लीटर था जो नौ फरवरी को घटकर 70.28 रुपये लीटर हो गया था.

Advertisment

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71 रुपये, 73.11 रुपये, 76.64 रुपये और 73.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 66.17 रुपये और 67.95 रुपये प्रति लीटर, 69.30 रुपये और 69.91 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Source : IANS

mumbai OPEC दिल्ली-NCR chennai delhi apec new rate petrol diesel gulf country IOCL kolkata
      
Advertisment