logo-image

आरक्षण को लेकर उदित राज और सुधांशु त्रिवेदी के बीच तीखी बहस, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

क्या सेक्युलर पार्टियां राम मंदिर चाहती थीं? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 03 Aug 2020, 11:00 PM

नई दिल्‍ली:

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इससे पहले ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं और तैयारियों को जायजा ले रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. क्या सेक्युलर पार्टियां राम मंदिर चाहती थीं? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

मैं पंडित नहीं, बल्कि राम भक्त हूं लेकिन फिर भी मेरा मानना है कि रामकाज में बाधा नहीं आनी चाहिएः देवेंद्र डेढ़ा, दिल्ली से दर्शक
जिस दिन राम मंदिर का कार्य शुरू हो जाए, वहीं दिन शुभ मुहूर्त होता है : देवेंद्र डेढ़ा, दिल्ली से दर्शक
--


जहां तक मुहूर्त की बात है तो अयोध्या के एक संत ने कहा था कि यह उचित मुहुर्त ठीक नहीं हैः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
जहां तक मुहूर्त की बात है तो अयोध्या के एक संत ने कहा था कि यह मुहुर्त ठीक नहीं हैः डॉ. उदित राज, कांग्रेस नेता
------

मैं मुहूर्त पर विश्वास करता हूं और इसके लिए तैयार भी हूंः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता
जो लोग कहते थे कि नमाज पढ़ने से कोरोना भाग जाता है कहां हैं आज वे लोग : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता
जब डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी ने ज्योतिषी को पाठ्यक्रम में जोड़ा था तब आप उसके विरोध में खड़े हो गए थे या तो आप तब झूठे थे या अबः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता
------

बीजेपी के लोगों ने ही बताया कि कोरोना का इलाज है तो फिर अमित शाह जी मेदांता में क्यों भर्ती हुएः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
आज उन्हें भी तंत्र-मंत्र और जड़ी बुटियों से ठीक क्यों नहीं किया गयाः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
मैं बुद्धिस्ट और अंबेडकरवादी हूं उन्होंने कहा था मैं पैदा जरूर हिन्दू हुआ हूं लेकिन मरूंगा नहींः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
मैं मानवता में विश्वास करता हूं और किसी धर्म में नहींः उदित राज, पूर्व सांसद
आप महू से मिट्टी क्यों ले आ रहे हैं गूजर का प्रतिनिधि कौन है वहां, जाटव का प्रतिनिधि कौन है वहांः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
जो पुनर्जन्म में विश्वास करता हो मैं उस धर्म को नहीं मानता हूंः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
किसी हिन्दू देवी-देवता में हम विश्वास नहीं करते हैं भगवान बुद्ध का कोई अवतार नहीं हुआ थाः उदित राज, पूर्व सांसद
-------

भगवान बुद्ध के 500 पुनर्जन्म हुए हैं बोधि सत्य से लेकर कितनी बार हुएः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता
भगवान बुद्ध का सबसे प्रिय शिष्य कौन था मैं बताऊं वो आनंद था और पांच प्रमुख शिष्य भी ब्राह्मण थेः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता
सम्राट अशोक के सभी शिलालेखों पर लिखा है कि ब्राह्मणों, श्रवणों और भिक्षुओं का सम्मान करोः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता
हमारे यहां पर बुद्ध को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता हैः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता
--------

जब सुप्रीम कोर्ट ने तमाम साक्ष्यों के साथ अपना निर्णय दे दिया है तो अब बहस करने के लिए कोई बात नहीं बचीः विवेक शंकर तिवारी, वाराणसी, दर्शक
-------

जब समतलीकरण हो रहा था तब तमाम चीजें वहां से निकल रही थींः उदित राज, पूर्व सांसद
मैंने कभी नहीं कहा कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिएः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
ये तो ऑर्किलॉजिकल सर्वे की बात कही थी न कि राम मंदिर को नहीं बनाए जाने की बात की थीः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
मैंने न राम मंदिर का विरोध किया और न ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कियाः उदित राज, पूर्व सांसद
--------

भीम और मीम की बात करने वाले बाबा साहेब से गद्दारी कर रहे हैंः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता
भीम और मीम कहने वाले लोग भगवान बुद्ध का अपमान कर रहे हैंः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता
----------
मैं उस धर्म के बारे में चर्चा करूंगा जिस धर्म में छुआछूत हैः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
वेंहसांग ने कहा था कि अयोध्या में 3000 बौद्ध थेः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
हम यहां पर बुद्धिज्म पर चर्चा करने के लिए बैठे हैं न कि दलित और मुस्लिम गठजोड़ पर चर्चा करनेः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
---------

हमें आरक्षण मिला है नहीं छोड़ेंगे कभी नहीं छोड़ेंगेः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद
-------
जब आप बौद्ध हो गए तो बौद्ध तो दलित कहां रह गए आपको किस बात का आरक्षणः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता
दलितों में लगभग 1200 जातियां हैं इनमें से 5-6 जातियां छोड़ दें तो किसके कितने आईएएस हैंः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता
---------
आप लोग आरक्षण छोड़ने की बात करके संविधान का अनादर कर रहे हैंः डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद