Dhruv Rathee Wife: ध्रुव राठी की पत्नी कौन हैं? जानें कब और कैसे हुई दोनों की शादी 

Dhruv Rathee Wife: यूट्यूबर ध्रुव राठी की पत्नी इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स इंटरनेट पर उनसे जुड़ी हुई जानकारी सर्च कर रहे हैं.

Dhruv Rathee Wife: यूट्यूबर ध्रुव राठी की पत्नी इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स इंटरनेट पर उनसे जुड़ी हुई जानकारी सर्च कर रहे हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Dhruv Rathee Wife

Dhruv Rathee Wife( Photo Credit : Google)

Dhruv Rathee Wife:  यूट्यूबर ध्रुव राठी अपनी वीडियोज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनके वीडियोज को मिलियन में व्यूज मिलते हैं. लेकिन पिछले दिनों ध्रुव अपनी वीडियोज को लेकर नहीं, बल्कि एक अफवाह को लेकर ज्यादा चर्चा में थे. एक अफवाह में ध्रुव को पाकिस्तानी नागरिक बताया गया था और उनका असली नाम बदरुद्दीन राशिद होने की चर्चा थी. हालांकि ध्रुव ने इन चर्चाओं को सिरे से खारिज कर इसको फेक न्यूज बताया था. एक वायरल पोस्ट में यह भी दावा किया गया था कि ध्रुव राठी की पत्नी भी एक पाकिस्तानी है और उनका नाम जुलेखा है. चर्चा तो यहां तक थी कि दोनों पत्नी-पत्नी डॉन दाऊद इब्राहिम के बंगले में रहते हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Covishield Vaccine Side Effects:  इन लोगों पर नहीं होगा कोविशील्ड वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट, हेल्थ एक्सपर्ट्स का खुलासा

ध्रुव राठी ने लगाया अफवाओं पर फुल स्टॉप

अपने बारे में चल रही इन अफवाहों को ध्रुव राठी ने एक पोस्ट के जरिए विराम दिया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह सब झूठा प्रचार है. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी का परिचय नहीं दिया. हालांकि यह जरूर बताया कि वह एक जर्मनी नागरिक है. दरअसल, ध्रुव राठी की पत्नी का नाम जूली राठी है. जर्मनी में जन्मी जूली वहीं की नागरिक है. जूली चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी है और ब्लॉगिंग भी करती है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ध्रुव की जूली से पहली मुलाकात 2014 में हुई थी. यह वो समय था जब ध्रुव राठी ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. उस समय उनकी उम्र भी केवल 19 साल ही थी. पांच साल तक की दोस्ती के बाद ध्रुव ने 2019 में जूली के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और नवंबर 2021 में दोनों ने शादी कर ली. 

यह खबर भी पढ़ें- PM Modi Salary: कितनी है प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी और संपत्ति? जानकर रह जाएंगे हैरान

राजस्थान में भारतीय रीति रिवाज से भी की दोनों ने शादी

इसके बाद ध्रुव और जूली ने राजस्थान में भारतीय रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी. आपको बता दें कि हरियाणा के रहने वाले ध्रुव राठी काफी समय से जर्मनी में रह रहे हैं. हालांकि वह अब भी भारतीय नागरिक हैं. 

Source : News Nation Bureau

Dhruv Rathee Wife Dhruv Rathee Wife Juli Dhruv Rathee How did Dhruv and Juli meet Is Dhruv Rathee's wife German ध्रुव और जूली की मुलाकात कैसे हुई YouTuber Dhruv Rathee
      
Advertisment