Advertisment

बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हिंदू धर्मावलंबियोंकी भावना आहत करने के आरोप में परिवाद दर्ज

बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हिंदू धर्मावलंबियोंकी भावना आहत करने के आरोप में परिवाद दर्ज

author-image
IANS
New Update
Dhirendra Krihna

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आने के पूर्व बिहार की एक अदालत में खुद को भगवान से तुलना करने और हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत करने के आरोप में परिवाद पत्र दाखिल किया गया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पश्चिमी की अदालत में सोमवार को अधिवक्ता सूरज कुमार ने एक परिवाद पत्र दायरकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हिंदू धर्म को मानने वालों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने परिवाद पत्र में आरोप लगाया है कि राजस्थान में शास्त्री ने अपनी तुलना ईश्वर से की और खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू धर्मावलंबियों को धोखा देकर अपने को सबसे बड़ा हिंदू हितैषी दिखाने के लिए गलत तरीके से जनता को विश्वास में ले रहे हैं। वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि बागेश्वर धाम सरकार के अपने उद्देश्य के लिए कभी भगवान को नीचा दिखाने, अपने प्रभाव से किसी को पत्र देकर झूठा आश्वासन देने और हजारों लोगों से पैर पकड़वाने जैसे काम करने से हिंदू धर्म की परंपरा को ठेस पहुंची है।

अधिवक्ता सूरज कुमार ने बताया कि परिवाद पत्र में भादवि की धारा 295क, 298, 505 के तहत आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अगली सुनवाई 10 मई को होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment