Advertisment

जीएसटी, नोटबंदी पर धर्मेंद्र प्रधान ने किया सरकार का बचाव, बोले- नया जूता भी तीन दिन काटता है

केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को जीएसटी और नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि 'नया जूता भी तीन दिन काटता है, फिर सैटिल हो जाता है।'

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जीएसटी, नोटबंदी पर धर्मेंद्र प्रधान ने किया सरकार का बचाव, बोले- नया जूता भी तीन दिन काटता है

धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को जीएसटी और नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि 'नया जूता भी तीन दिन काटता है, फिर सैटिल हो जाता है।'

मध्यप्रदेश के एक दिनी दौरे पर आए प्रधान ने इंदौर में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह माना कि नोटबंदी व जीएसटी से शुरुआत में लोगों को दिक्कत हुई और कहा, "जीएसटी हो या नोटबंदी, इसको लेकर रोजगार प्रभावित होने की जो हवा खड़ी की गई, वह ठीक नहीं है। आप भी जब नया जूता पहनते हैं, तो शुरू में तीन दिन वह काटता है और चौथे दिन सैटिल हो जाता है।"

मजबूत बुनियाद पर खड़ी है अर्थव्यवस्था, तेजी से रिकवर हो रही GDP: जेटली

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें सदबुद्धि दे, उनकी सरकारों ने जीएसटी लाने की बहुत कोशिशें कीं, पिछले दिनों तक उन्हें यह परेशानी थी कि उनकी पार्टी को श्रेय क्यों नहीं दिया जा रहा, हमने तो उन्हें श्रेय दिया है।"

राहुल गांधी का नाम लिए बिना प्रधान ने उनके पिछले बयान का हवाला देते हुए कहा, "जो व्यक्ति अपनी ही पार्टी के प्रधानमंत्री को नॉनसेंस कह दे, वह कुछ भी कह सकता है। वह इस तरह के शब्दों के प्रयोग के आदी हैं, भारत की जनता उन्हें समझ चुकी है।"

प्रधान इससे पहले, उज्जैन पहुंचे और अपनी पत्नी के साथ महाकाल के दरबार में पूजा-अर्चना की, पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराया और फूल चढ़ाए।

सरकारी बैंकों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये मंजूर, NPA के लिए जेटली ने इशारों में साधा UPA पर निशाना

यहां संवाददाताओं द्वारा जीएसटी को लेकर राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उन्होंने कहा, "जो लोग हताश, निराश हो जाते हैं, वे असभ्यता और गाली-गलौज की भाषा पर उतर आते हैं। उन्हें देश की राजनीति का ज्ञान नहीं है, समझ नहीं है, गुजरात की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।"

उन्होंने आगे कहा, "ये वे लोग हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी शासन करके इस देश को बर्बाद किया है और अभी वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्हें जनता भली-भांति समझती है।"

यह भी पढ़ें: ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर आई नन्ही परी, ड्रीम गर्ल दोबारा बनीं नानी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

GST demonetization Dharmendra pradhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment