/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/03/Dharmadesh-57.jpg)
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश भर के साधु संत जमा हुए हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर देश भर के तीन हजार से अधिक साधु-संत दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में जुट गए हैं. स्टेडियम में 3 और 4 नवंबर को उनका दो दिवसीय कार्यक्रम है. शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. माना जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान साधु-संत सरकार को राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने का ‘धमार्देश’देनेवाले हैं. कार्यक्रम और उसके उद्देश्य के बारे में स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि 3 एवं 4 नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय संत समिति के प्रत्येक जिले के पदाधिकारी जुटेंगे. इन दो दिनों में सात बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा और सरकार को धर्मोपदेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस चेलमेश्वर ने कही बड़ी बात, बोले-राम मंदिर को लेकर कानून बनाना संभव
Delhi: 'Dharmadesh', two-day meeting of Hindu seers and saints, begins at Talkatora Stadium. pic.twitter.com/dXolpPygbc
— ANI (@ANI) November 3, 2018
Source : News Nation Bureau