भारतीय सेना को मिला अचूक 'धनुष', कुछ ही सेकेंडों में होगा दुश्मनों का खात्मा !

'धनुष' भारत में ही बनी स्वदेशी तोपें हैं, जिसकी मारक क्षमता बोफोर्स तोप से भी ज्यादा है

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
भारतीय सेना को मिला अचूक 'धनुष', कुछ ही सेकेंडों में होगा दुश्मनों का खात्मा !

धनुष तोप

पहाड़ और रेगिस्तान में दुश्मनों को ध्वस्त करने के लिए भारतीय सेना को एक अचूक हथियार मिल गया है. सोमवार को 'धनुष' तोप को भारतीय सेना को समर्पित किया गया. 'धनुष' भारत में ही बनी स्वदेशी तोपें हैं, जिसकी मारक क्षमता बोफोर्स तोप से भी ज्यादा है. धनुष तोप भारतीय सेना की ताकत में इजाफा करेंगी. फिलहाल सेना को 6 तोप दी गई हैं, लेकिन ऑर्डिनेंस डिपो ऐसी 114 तोप बनाकर सेना को देगी.

Advertisment

45 कैलिबर की 155 मिलीमीटर की ये तोप पुरानी बोफोर्स की तकनीक पर जबलपुर के ऑर्डिनेस फैक्ट्री बोर्ड ने बनाई है. सेना को 6 धनुष के बाद दिसंबर तक 18 और तोप मिलने की उम्मीद है. भारतीय सेना के लिए यह गन फैक्ट्री कुल 114 धनुष तोप बनाएगी. 2022 तक सभी 114 तोपें तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. इस तोप के 95 फीसदी से अधिक कलपुर्जे स्वदेशी हैं.

धनुष तोप को सभी प्रकार के इलाकों में नियोजित किया जा सकता है. ये तोप हर मौसम और हालात में पूरी तरह कारगार है. सेना की ओर से हर मौसम में किए गए परीक्षण में यह तोप खरी उतरी है. धनुष दूर तक मार कर सकती है और बेहद कठिन रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है. यह दिन और रात दोनों वक्त सटीक निशाना लगा सकती है.

ये पुरानी बोर्फोस से कई मायने में बेहतर है. पुरानी बोर्फोस की रेंज 29 किलोमीटर थी, जबकि धनुष की रेंज 38 किलोमीटर है. इसके अलावा भी धनुष में एक और खासियत है. इस तोप में कंप्यूटर लगा हुआ है जो खुद ही गोला लोड कर उसे फायर कर सकता है. जबकि पुरानी बोफोर्स ऑटोमेटिक नहीं थी. लगातार कई घंटों तक फायरिंग के बाद भी धनुष का बैरल गरम नहीं होता. एक 'धनुष' का वजन 13 टन के करीब है और एक तोप की कीमत करीब 14.50 करोड़ रुपये है.

धनुष तोप एक नजर में

  • धनुष तोप की रेंज 38 किलोमीटर है.
  • हर मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • यह तोप स्वचालित है. खुद ही गोला लोड कर उसे दाग सकता है.
  • एक धनुष का वजन 13 टन है.
  • दो फायर प्रति मिनट करने में सक्षम.
  • लगातार दो घंटे तक फायर करने की क्षमता.
  • 95 फीसदी से अधिक कलपुर्जे स्वदेशी.

Source : News Nation Bureau

Bofors gun Desi Bofors artillery gun Dhanush dhanush artillery Dhanush Gun Dhanush indian-army
      
Advertisment