दर्जनों ट्रेनें अगले कुछ माह तक के लिए हो जाएंगी रद्द, यहां पर देखें लिस्ट

यात्रियों के लिए अच्छा होगी कि सफर से पहले पूरी जानकारी एकत्र कर लें, ऐसा न होने पर सफर में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
railway

दर्जनों ट्रेनें अगले कुछ माह तक के लिए हो जाएंगी रद्द( Photo Credit : file photo)

सर्दियां आते ही रेलवे में गाड़ियों के परिचालन पर असर दिखाई दे रहा है. यात्रियों की परेशानी 29 नवंबर से ही बढ़नी शुरू हो जाएगी। भारतीय रेलवे ने कोहरे के दौरान दर्जनों ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान सितंबर के अंतिम सप्ताह में ही कर दिया था. ट्रेनों के रद्द होने के कारण कई माह तक अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें पंजाब जानेवाली कई ट्रेनें शामिल हैं. इसके साथ ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की ट्रेनों को भी शामिल करा गया है। धनबाद, गोमो और बोकारो होकर चलने वाली ट्रेनों के साथ-साथ बिहार से चलने वाली कई अहम ट्रेनों के पहिए भी कोहरे में थम सकते हैं। ऐसी ट्रेनें भी हैं जो गंतव्य के बजाय बीच के स्टेशन तक जाएंगी और वहीं से लौटेंगी। यात्रियों के लिए अच्छा होगी कि सफर से पहले पूरी जानकारी एकत्र कर लें। ऐसा न होने पर सफर में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisment

धनबाद से चलने और गुजरने वाली ट्रेनें

30 नवंबर से 26 फरवरी तक 26 फेरे रद्द- 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 
दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 26 फेरे रद्द- 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 
28 फरवरी तक 90 फेरे रद्द - 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से
दो दिसंबर से एक मार्च तक 90 फेरे रद्द- 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस
दो दिसंबर से 24 फरवरी तक हर गुरुवार को रद्द- 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस
चार दिसंबर से 26 फरवरी तक हर शनिवार को रद्द- 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा समलज एक्सप्रेस

गोमो होकर चलने वाली ट्रेनें

छह दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द- 22857 सांतरागाछी-आनंदविहार टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 
सात दिसंबर से एक मार्च तक रद्द- 22858 आनंदविहार टर्मिनस-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 
तीन दिसंबर से 25 फरवरी त हर शुक्रवार को रद्द- 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 
तीन दिसंबर से 25 फरवरी से हर शुक्रवार को रद्द- 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
29 नवंबर से 28 फरवरी तक रद्द- 18103 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस
एक दिसंबर से दो मार्च तक रद्द - 18104 अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस

12177 हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक चंबल एक्सप्रेस तीन दिसंबर से मथुरा नहीं जाएगी. इस ट्रेन को 25 फरवरी तक हावड़ा से आगरा तक चलाया जाना है. वापसी में 12178 मथुरा-आगरा चंबल एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक आगरा कैंट से हावड़ा के बीच चलेगी. ऐसे यात्री  जिन्होंने पहले से ही मथुरा तक टिकट बुक कराया है, उन्हें आगरा कैंट से मथुरा तक पहुंचने  के लिए दूसरा विकल्प तलाशना होगा। यही स्थिति मथुरा से लौटने वाले यात्रियों की भी होगी.  उन्हें भी मथुरा के बजाय आगरा कैंट से ट्रेन में सफर करना होगा.   

Source : News Nation Bureau

railway timing railway schedule Indian Railway-IRCTC Railways
      
Advertisment