हवाई यात्रियों की सुरक्षा पर DGCA का बड़ा फैसला, खामी वाले इंजनों पर लगाया बैन

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरबस के ए 320 निओ विमानों के उन इंजनों पर तत्काल प्रभाव से देश में प्रतिबंध लगा दिया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
हवाई यात्रियों की सुरक्षा पर DGCA का बड़ा फैसला, खामी वाले इंजनों पर लगाया बैन

DGCA खामी की संभावना वाले इंजनों पर लगाया बैन (सांकेतिक चित्र)

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरबस के ए 320 निओ विमानों के उन इंजनों पर तत्काल प्रभाव से देश में प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें टेकऑफ से ठीक पहले या हवा में उड़ान के दौरान अपने-आप बंद हो जाने की शिकायत आ रही थी।

Advertisment

ए 320 निओ विमानों में प्रैट एंड ह्विटनी कंपनी के पीडब्ल्यू 1100 इंजन लगे हुए हैं। इनमें सीरियल नंबर 450 या इससे ऊपर वाले इंजनों के हवा में उड़ान के दौरान या टेकऑफ के समय अपने-आप बंद होने की शिकायत आ रही थी।

डीजीसीए ने जानकारी दी कि विमानन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन इंजनों वाले विमानों का तत्काल प्रभाव से ग्राउंड करने का फैसला किया गया है।

देश में इस समय इंडिगो और गो एयर के पास इस सीरीज के इंजनों वाले विमान हैं। इन एयरलाइंस से कहा गया है कि वे अपने पास पड़े स्पेयर इंजन इन विमानों में न लगाएं।

और पढ़ें: ब्रिटेन में सेक्स गैंग्स ने 40 सालों तक 11 साल तक के बच्चों को बनाया अपना शिकार

Source : News Nation Bureau

DGCA IndiGo Airlines Airbus Airlines
      
Advertisment