जब भी हमें बहुत जल्दी में मीलों का सफर तय कर एक शहर से दूसरे शहर जाना होता है तो हम हवाई जहाई से सफर करते है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल आसमान में एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 25 बार ऐसा हुआ जब उड़ान के दौरान दो हवाई जहाज टकराने से बचें हैं ।
आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर इसमें से एक बार भी ऐसा हो जाता तो कितने लोगों की जान जाती। इतना ही नहीं साल 2016 में भी अबतक करीब 10 बार ऐसा हादसा होते होते बचा है ऐसे ही एक मामले में डीजीसीए ने स्पाइस जेट और गो एयर एयरलाइंस के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG 3604 गोवा से हैदराबाद जा रही थी, वहीं गो-एयर की फ्लाइट संख्या G8 141 मुंबई से गोवा की उड़ान पर थी इसी दौरान बताया जा रहा है कि गोवा के एयरस्पेस में ये दोनों प्लेन आकाश में उड़ने के दौरान काफी करीब आ गए थे जबकि एयरक्राफ्ट में लगे दो प्लेन के बीच सुरक्षित दूरी बताने वाला TCAS सिस्टम बंद हो (ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेन्स सिस्टम) गया था। प्लेन के क्रू मेंबर्स ने इस बात की जानकारी फौरन गोआ एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीएस) दी।
भारतीय एयरस्पेस मानदंडों के मुताबिक दो प्लेन को कम से कम 1000 फीट (Vertical) से ज्यादा की दूरी पर उड़ना चाहिए। और इसकी अनदेखी करने पर प्लेन का TCAS बंद हो जाता है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि साल 2015 में ऐसे 25 मामले सामने आए थे जबकि इस साल अबतक 10 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं इसी को देखते हुए डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। ऐसी गलती कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
Source : News Nation Bureau