DG वंजारा का खुलासा, एनकाउंटर न करता तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होते, गुजरात बन जाता कश्मीर

वंजारा ने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगे उनपर कहना चाहता हूं कि अगर मैंने वो एनकाउंटर नहीं किए होते तो आज गुजरात कश्मीर बन गया होता।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
DG वंजारा का खुलासा, एनकाउंटर न करता तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होते, गुजरात बन जाता कश्मीर

DG वंजारा का खुलासा, एनकाउंटर न करता तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होते

गुजरात के पूर्व आइपीएस अधिकारी और फर्जी एनकाउंटर के मामले में आरोपी डीजी वंजारा ने कहा है कि अगर एनकाउंटर नहीं हुआ होता तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदा नहीं होते हैं।

Advertisment

अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजी वंजारा ने यह बात कहा। इससे पहले वंजारा जेल में थे। रिहा होने के बाद उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है।

इस कार्यक्रम में के दौरान वंजारा को पहले 10 रुपये के सिक्कों से तौला गया और बाद में वंजारा ने मंच से लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने जो एनकाउंटर किए वो सारे कानून के दायरे में रहते हुए किए हैं।

इसे भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह आज जाएंगे सुकमा, नक्‍सली हमले को बताया चुनौती, कहा- किसी को नहीं बख्‍शेंगे

उन्होंने कहा कि आज से ठीक दस साल पहले मुझे गिरफ्तार किया गया था। वंजारा ने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगे उनपर कहना चाहता हूं कि अगर मैंने वो एनकाउंटर नहीं किए होते तो आज गुजरात कश्मीर बन गया होता।

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी से महबूबा मुफ्ती की मुलाकात, घाटी में बिगड़ते हालात को लेकर चर्चा

HIGHLIGHTS

  • अगर एनकाउंटर नहीं हुआ होता तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होतेः डीजी वंजारा
  • एनकाउंटर नहीं करता तो आज गुजरात कश्मीर बन गया होताः डीजी वंजारा

Source : News Nation Bureau

D G Vanzara PM modi encounter
      
Advertisment