नोएडा में महाशिवरात्रि पर शनिवार सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुईं है। शिवभक्त भगवान शंकर की पूजा कर रहे हैं और शिवलिंग का श्रृंगार कर जलाभिषेक कर रहे हैं। शहर के सेक्टर-100 स्थित वोडा महादेव मंदिर, सेक्टर-48, सेक्टर-19, सेक्टर-22 और सेक्टर 93 गेझा गांव, सिद्ध पीठ साई शनि मंदिर समेत शहर के तमाम शिव मंदिरों में लोग सुबह से ही मंदिरों में बेल पत्र, भांग-धतूरा आदि फल-फूलों से शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ाकर भगवान शिव से मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की जा रही है। इस दौरान पुलिस की तरफ से सुरक्षा व ट्रैफिक के बंदोबस्त किए गए हैं। मंदिर के बाहर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गयी। ट्रैफिक को लेकर भी मंदिरों के नजदीक सिर्फ टू-व्हीलर्स को जाने की छूट दी जा रही है। इसके अलावा शहर में कई जगहों पर भंडारा का आयोजन किया गया।
नोएडा के सेक्टर-19 में स्थित सनातन धर्म मंदिर के पंडित ने कहा कि महाशिवरात्रि भगवान शिव के पूजन का सबसे बड़ा पर्व है। यह फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस मौके पर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। नोएडा के 93 गेझा गांव, सिद्ध पीठ साई शनि मंदिर में श्रद्धालु फूल माला को लेकर शिव जी को लेकर चढ़ा रहे है। मंदिर प्रबंधन और नोएडा पुलिस प्रशासन तैयारियां पूरी कर चुका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS