Advertisment

चारधाम यात्रा में घटने लगी श्रद्धालुओं की संख्या, मौसम में बदलाव का असर दिखा

चारधाम यात्रा में घटने लगी श्रद्धालुओं की संख्या, मौसम में बदलाव का असर दिखा

author-image
IANS
New Update
Devotee hould

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मानसून सीजन के निकट आते ही चारधाम दर्शनों को जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। 15 दिन पूर्व तक जहां 50 हजार के आसपास तीर्थ यात्री प्रतिदिन चारधाम दर्शनों को पहुंच रहे थे, वहीं अब यह संख्या 26 हजार के आसपास सिमट गई है। आने वाले दिनों में इसमें और कमी आने की संभावना है।

इस वर्ष तीन मई को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। छह मई को केदारनाथ और आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद तो देशभर से तीर्थ यात्रियों का सैलाब उमड़ने लगा।

शुरुआती दिनों में तो प्रतिदिन 55 से 60 हजार के बीच तीर्थ यात्री चारों धाम पहुंच रहे थे। इससे प्रमुख पड़ावों के साथ ही चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश में भी सभी होटल, धर्मशाला, आश्रम, यहां तक कि चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड भी तीर्थ यात्रियों से पैक हो गए।

बस टर्मिनल कंपाउंड में पंजीकरण के लिए बने काउंटर के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगने लगीं। ऐसी स्थिति में तीर्थ यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार को चारधाम में स्लाट व्यवस्था तक लागू करनी पड़ी। लेकिन, बरसात के करीब आते ही बीते एक पखवाड़े से तीर्थ यात्रियों की संख्या काफी घट गई है।

दरअसल, मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाएं चारधाम यात्रा की चुनौतियां बढ़ा देती हैं। वर्षा के चलते चारधाम यात्रा मार्गो पर जगह-जगह भूस्खलन जोन सक्रिय हो जाते हैं और भू-धंसाव, पहाड़ी से बोल्डर गिरने, सड़कों के पुश्ते ढहने आदि कारणों से अक्सर यात्रा को रोकने की नौबत आ जाती है। ऐसे में सीमित संख्या में ही तीर्थ यात्री चारधाम दर्शनों को पहुंचते हैं। अब जबकि मानसून सर पर है तो तीर्थ यात्रियों की संख्या भी स्वाभाविक ढंग से घटती जा रही है। यह स्थिति अगस्त आखिर तक बनी रहेगी।

अब तक 24 लाख श्रद्धालु कर चुके चारधाम दर्शन :

तीन मई को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक 24 लाख दस हजार 138 तीर्थयात्री चारों धाम में दर्शन कर चुके हैं। इसमें सर्वाधिक 854870 तीर्थ यात्री बदरीनाथ, 804407 केदारनाथ, 423272 गंगोत्री और 327589 तीर्थ यात्री यमुनोत्री दर्शनों को पहुंचे।

बीते एक सप्ताह में इस तरह घटी संख्या :

दिन -----चारधाम पहुंचे तीर्थ यात्री

20 जून ---33348

21 जून ---29803

22 जून---26349

23 जून ---28542

24 जून---25051

25 जून ---25594

26 जून ---19943

यात्रा के लिए बारिश के दिनों की चुनौतियां :

-जगह-जगह भूस्खलन जोन सक्रिय होना

-पहाड़ी से बोल्डर व मलबा गिरना

-अचानक सड़कों के पुश्ते ढह जाना

- बरसाती नाले उफान पर होने से सड़कों का क्षतिग्रस्त हो जाना

-बरसाती नाले उफान पर होने से सड़कों का क्षतिग्रस्त हो जाना

-अतिवृष्टि से सड़क व पैदल यात्रा मार्गो का धंस जाना

बारिश के दिनों में इन बातों का रखें ध्यान :

- यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें

-लगातार वर्षा होने की स्थिति में पड़ावों से आगे न बढ़ें

- पैदल मार्ग पर बरसाती के साथ ही आगे बढ़ें

- पानी व जरूरी दवाइयां साथ लेकर चलें

-यात्रा में जल्दबाजी न करें

- मौसम खुलने पर ही यात्रा करें

- यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment