Advertisment

देवेंद्र फडणवीस को बहुमत के लिए चाहिए होगा निर्दलीय और छोटे दलों के MLA का साथ

इतना साफ हो गया है कि विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल करने की गणित में निर्दलीय और छोटी पार्टियों के विधायकों की अहम भूमिका साबित होने वाली है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
CM पद से इस्तीफा देते ही देवेंद्र फडणवीस के नाम बन गया ये अनोखा रिकॉर्ड

देवेंद्र फडणवीस के लिए बहुमत जुटाना आसान नहीं.( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

रविवार को सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की अर्जी पर महाराष्ट्र सियासी ड्रामे पर भले ही अपना जो फैसला दे, लेकिन इतना साफ हो गया है कि विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल करने की गणित में निर्दलीय और छोटी पार्टियों के विधायकों की अहम भूमिका साबित होने वाली है. एक लिहाज से कह सकते हैं कि दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस का भविष्य इन विधायकों पर ही निर्भर है.

यह भी पढ़ेंः एनसीपी का एक विधायक लापता, बेटे ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

13 निर्दलीय और 16 विधायक हैं छोटे दलों के
महाराष्ट्र विधानसभा में फिलवक्त 13 निर्दलीय और छोटे दलों से 16 विधायक चुन कर पहुंचे हैं. निर्दलीय विधायकों में से 11 पहले ही बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं. अब अगर छोटे दलों की बात करें तो बहुजन विकास अघाड़ी के 3, पीडब्ल्यूए, युवा स्वाभिमान पार्टी और जन स्वराज शक्ति के एक-एक विधायक हैं. ये सभी बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं. इसके साथ ही चुनाव पूर्व गठबंधन के तहत बीजेपी का राष्ट्रीय समाज पक्ष के साथ समझौता हुआ था, जिसका एक विधायक है. हालांकि एआईएमआईएम समाजवादी पार्टी के दो-दो विधायक हैं और माकपा(माले) का एक विधायक है, जो बीजेपी को समर्थन नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के घटनाक्रम से जांच एजेंसियों का कोई लेना-देना नहीं, शिवसेना पर बीजेपी का हमला

एआईएमआईएम रहेगी तटस्थ
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि सदन में बहुमत साबित करने के दौरान निर्दलियों और छोटी पार्टियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. जो भी कोई सरकार बनाएगा उसे निर्दलियों पर निर्भर रहना पड़ेगा. एक-एक वोट की कीमत होगी. बीवीए एमएलए हितेंद्र ठाकुर भी मान कर चल रहे हैं कि सूबे में निर्दलीय और छोटी पर्टियां अहम भूमिका में आ गई हैं. समाजवादी पार्टी शिवसेना के पक्ष में वोट करेगी, क्योंकि उसे हर हाल में बीजेपी का विरोध करना है. इसी तर्ज पर एआईएमआईएम के दो विधायक भी तटस्थ भूमिका अपनाने वाले हैं.

HIGHLIGHTS

  • 13 में से 11 निर्दलीय बीजेपी के समर्थन में.
  • छोटे दलों के हैं 16 विधायक, जो बंटे हुए हैं.
  • बहुमत के लिए इन्हें साधना है बहुत जरूरी.
Supreme Court Small Party Independent CM Devendra Fadnavis Floor Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment