logo-image

बिहार में लहराया जीत का परचम, क्या महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार बनाने की करेंगे कोशिश, दिया ये जवाब

महाराष्ट्र में सरकार बनाने में नाकाम रहे देवेंद्र फडणवीस बिहार में एनडीए की सरकार बना दी. सवाल यह है कि क्या महाराष्ट्र में फिर से बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश करेगी. इस सवाल का जवाब खुद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिया.

Updated on: 11 Nov 2020, 07:09 PM

नई दिल्ली :

बिहार में कांटे की टक्कर में एनडीए की जीत हुई. महागठबंधन एग्जिट पोल में ही सरकार बनाती रह गई. लेकिन असली बाजी एनडीए ने मार ली है. एनडीए बिहार में सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी के बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की इस जीत में बड़ी भूमिका मानी जा रही है. फडणवीस ने बड़ी कुशलता के साथ चुनाव का संचालन किया.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने में नाकाम रहे देवेंद्र फडणवीस बिहार में एनडीए की सरकार बना दी. सवाल यह है कि क्या महाराष्ट्र में फिर से बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश करेगी. इस सवाल का जवाब खुद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिया. 

इसे भी पढ़ें:बीजेपी दफ्तर पहुंचे अमित शाह, कार्यकर्ताओं का किया अभिवादन

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'जहां तक महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन का सवाल है हम उसकी तरफ नज़र गड़ाए नहीं बैठे हैं. ये जो सरकार महाराष्ट्र में है ये अपने बोझ से एक दिन चरमराएगी. ऐसी सरकारें चलती नहीं हैं.  जिस दिन चरमराएगी उस दिन हम वैकल्पिक सरकार देंगे.'

इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी-जेडीयू सरकार चुनने के लिए बिहार के लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुमत के साथ राज्य चुनाव जीतने के लिए बधाई दी और जीत का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया.