एच डी कुमार स्वामी ने बताया एचडी देवेगौड़ा को नरेंद्र मोदी से बेहतर पीएम, जानिए कैसे

एचडी कुमार स्वामी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अपने पिता एच डी देवेगौड़ा को मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहीं ज्यादा बेहतर प्रधानमंत्री बता डाला.

एचडी कुमार स्वामी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अपने पिता एच डी देवेगौड़ा को मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहीं ज्यादा बेहतर प्रधानमंत्री बता डाला.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
एच डी कुमार स्वामी ने बताया एचडी देवेगौड़ा को नरेंद्र मोदी से बेहतर पीएम, जानिए कैसे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अपने पिता एच डी देवेगौड़ा को मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहीं ज्यादा बेहतर प्रधानमंत्री बता डाला. कुमार स्वामी ने कहा 90 के दशक में 10 महीने एचडी देवेगौड़ा प्रधानमंत्री रहे और इतने छोटे कार्यकाल में भी उन्होंने देश की आंतरिक सुक्षा को लेकर मौजूदा पीएम से बेहतर काम कर के दिखाया था. कुमार स्वामी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में बताया, देवेगौड़ा के कार्यकाल के दौरान देश में शांति थी और कोई भी आतंकी हमला नहीं हुआ था. जनता दल सेक्युलर के अध्यक्ष देवेगौड़ा 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक भारत के प्रधान मंत्री रहे.

Advertisment

जब कुमार स्वामी से ये पूछा गया कि उनके पिता का 10 महीने का कार्यकाल कैसे मोदी सरकार के 5 सालों से बेहतर है तब उन्होंने बताया कि, 'जरूर सबसे पहले आप देवेगौड़ा की 10 महीनों की सरकार का रिकॉर्ड चेक कर लें फिर मोदी की 5 साल वाली सरकार से तुलना करना.' 

उन्होंने आगे कहा कि, मैने अपने रिश्तेदारों के हवाले से पता किया था कि मेरे पिता के कार्यकाल के दौरान जम्मू और काश्मीर में शांति थी. कुमारस्वामी ने कहा 'जब मेरे पिता प्रधान मंत्री थे, तो क्या इस देश में कोई आतंकवादी गतिविधि थी? उस समय पूरे देश में शांति थी'

उन्होंने आगे कहा कि 'मेरे पिता के कार्यकाल के दौरान भारत और पाकिस्तान में कोई टकराव नहीं हुआ. तब जम्मू और कश्मीर में भी एक भी धमाका नहीं हुआ था. यहां तक कि देश के भीतर भी कोई बम हमला नहीं हुआ था.' कुमारास्वामी ने आगे कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में चित्रदुर्ग में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, लेकिन 'हमारे महामिलवटी दल (कांग्रेस-जेडीएस)' पाकिस्तान के बजाय मोदी की निंदा कर रहे हैं.'

सीएम कुमार स्वामी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 'पीएम मोदी बालाकोट एयर स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा लोकसभा चुनाव में ले रहे हैं' कुमार स्वामी ने आगे कहा कि, उन्हें नहीं पता वो बोल तो सकते हैं लेकिन वो अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इस देश में कई और भी प्रधानमंत्री हुए हैं. और पहले भी कई बार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ है लेकिन अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने निजी स्वार्थ के लिए इन मुद्दों को उठाकर इसका राजनीतिक लाभ नहीं लिया था' इससे पहले एचडी देवगौड़ा ने एएनआई को दिए साक्षात्कार में कहा था कि यदि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं, तो वह राहुल गांधी का समर्थन करेंगे. बेटे कुमारस्वामी की फिर से उन्हें पीएम बनने की इच्छा पर उन्होंने कहा था कि जरुरी नहीं है कि मैं ही प्रधानमंत्री बनूं. अगर राहुल पीएम बनते हैं तो मैं उनके पास बैठूंगा. देवगौड़ा के इस साक्षात्कार के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने उनपर तंज कसा था कि राज्य की 28 में से सात सीटों पर लड़ रहे देवेगौड़ा प्रधानमंत्री या उनके सलाहकार बनने का सपना देख रहे हैं. 

Hd Kumaraswamy Ex PM HD Dvev Gowda HD Deve Gowda is better then PM Modi
      
Advertisment