पाकिस्तान के खिलाफ सीमा पर जारी रहेगी सर्जिकल स्ट्राइक: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस तरह की कार्रवाई से पाकिस्तान आतंकियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें सीमा के इस पार भेजने से बाज आएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस तरह की कार्रवाई से पाकिस्तान आतंकियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें सीमा के इस पार भेजने से बाज आएगा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पाकिस्तान के खिलाफ सीमा पर जारी रहेगी सर्जिकल स्ट्राइक: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (ANI)

सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के मौके पर भारत चारों तरफ से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहा है. इसी उद्देश्य से चेन्नई में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक भारत की ओर से पाकिस्तान के लिए करारा जवाब था, भले ही पाकिस्तान ने इससे कोई सबक न सीखा हो लेकिन सीमा पर हमारी कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisment

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस तरह की कार्रवाई से पाकिस्तान आतंकियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें सीमा के इस पार भेजने से बाज आएगा.

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री का बयान ठीक उस वक्त आया है जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले एक और सर्जिकल स्ट्राइक होने की ओर इशारा किया.

मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ही पाकिस्तान पर हाल में बड़ी कार्रवाई की है.

और पढ़ें: क्या भारत ने की एक और सर्जिकल स्ट्राइक? राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा इशारा

राजनाथ ने कहा, 'आपने देखा हमारे बीएसएफ के एक जवान के साथ पाकिस्तान ने कैसे बदसलूकी की. शायद आप लोगों को कुछ पता भी हो. मैं अभी बताऊंगा नहीं लेकिन कुछ हुआ है, कुछ ठीक-ठाक हुआ है. विश्वास करिए कुछ ठीक-ठाक हुआ है 2-3 दिन पहले.'

आपको बता दें कि उरी हमले में 17 जवानों के शहीद होने के बाद 28-29 सितंबर 2016 को भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. अब दो साल बाद सरकार इसे पराक्रम पर्व के तौर पर मना रही है. निर्मला सीतारमण ने साफ कहा कि उरी के आतंकियों को पाकिस्तान का समर्थन हासिल था.

राफेल डील पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मैं संसद में 4 बार साफ कर चुकी हूं, मैंने इस सवाल का चार बार जवाब दिया है. मैंने लिखित में भी जवाब दिए हैं. फैक्ट्स वही हैं पर क्या आप उन जवाबों को स्वीकार कर रहे हैं?' 

और पढ़ें: Surgical Strike Anniversary : यहां देखें सर्जिकल स्ट्राइक में इस्तेमाल हुए हथियारों की फोटो

रूस से हथियार खरीदने पर अमेरिका के बदलते तेवर के बीच रक्षा मंत्री ने कहा कि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम्स पर लंबे समय से बातचीत चल रही है और अब यह ऐसे स्टेज में पहुंच चुकी है, जहां इसे फाइनल किया जा सकता है.

उन्होंने इशारों में भारत की प्रतिबद्धता का संकेत देते हुए कहा कि रूस से हथियार उपकरण खरीदना हमारी विरासत रही है.

Source : News Nation Bureau

nirmala-sitharaman pakistan rajnath-singh Border Security Force
Advertisment