किसी भी तरह के आरोपों को लेकर एमजे अकबर से पहले मोदी सरकार के अब तक किसी भी मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया था. आरोपों को लेकर एमजे अकबर इस्तीफा देने वाले पहले मंत्री बताए जा रहे हैं. यौन शोषण को लेकर इससे पहले निहालचंद मेघवाल और राजेन गोहेन पर आरोप लगे थे, लेकिन किसी से भी इस्तीफा नहीं लिया गया था. 2014 में उठे निहालचंद के मामले को लेकर काफी हो हल्ला मचा रहा. उनसे इस्तीफा नहीं लिया गया, हालांकि 2016 में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में चुपके से उन्हें बाहर कर दिया गया था. राजेन गोहेन के मामले में भी इस्तीफा नहीं आया था. विपक्ष ने इस पर भी काफी हो हल्ला मचाया था.
निहालचंद मेघवाल के खिलाफ रेप का ये मामला साल 2011 का है. आरोप है कि राजनीति में आने के चक्कर में पीड़ित महिला का पति अपने घर पर रसूखदार लोगों को बुलाता था. 2011 में उसने मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी तो वह कोर्ट चली गई. कोर्ट के आदेश पर उसके पति सहित कुल 17 लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. आरोपियों में निहालचंद मेघवाल का भी नाम शामिल था. लेकिन दो साल की जांच के बाद पुलिस ने किसी को दोषी नहीं मानते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. तीन साल पुराने इस मामले को राजस्थान की एक सेशंस कोर्ट ने फिर से खोल दिया तो निहालचंद मेघवाल समेत 17 आरोपियों को तलब भी किया गया. इसी कारण विपक्षी दल निहालचंद के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. बाद में 2016 के मंत्रिपरिषद के फेरबदल में मेघवाल को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था.
दूसरी ओर, 2018 में असम पुलिस ने नगांव जिले में 24 साल की एक महिला का कथित रूप से बलात्कार और उसे धमकाने के संबंध में केंद्रीय मंत्री राजेन गोहेन के खिलाफ मामला दर्ज किया था, नगांव की पुलिस उपााधीक्षक (मुख्यालय) सबिता दास ने बताया कि गोहेन के खिलाफ 2 अगस्त को नगांव थाने में महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि महिला ने मेडिकल जांच से इनकार किया है। अधिकारी ने कहा, ‘शिकायत के अनुसार, कथित घटना सात से आठ महीने पुरानी है. गोहेन के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) संजीव गोस्वामी ने बताया कि मंत्री ने भी महिला और उसके परिवार के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि मंत्री के खिलाफ मामला वापस ले लिया गया है. इस मामले को भी विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया था और मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी.
और पढ़ें: #MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद राहुल जौहरी ICC की बैठक में नहीं ले पाएंगे हिस्सा
Source : News Nation Bureau