logo-image

Desh Ki Bahas : क्या जिन्ना-पाकिस्तान जिताएगा यूपी चुनाव?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. यूपी चुनाव में मोहम्मद अली जिन्ना के बाद पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है.

Updated on: 24 Jan 2022, 08:01 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. यूपी चुनाव में मोहम्मद अली जिन्ना के बाद पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश यूपी का स्थापना दिवस मना रहा है तो वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन नहीं है. यह शर्मनाक है. क्या जिन्ना-पाकिस्तान जिताएगा यूपी चुनाव? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की वजह से भारत के कई लोगों की जान गई है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  • अखिलेश यादव ने पहले जिन्ना का नाम लिया : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  • भारत ने पाकिस्तान को एक्सपोज करने का काम किया है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी के किसी नेता ने जिन्ना और पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  • यूपी में 143 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां मुसलमानों की जनसंख्या 15 प्रतिशत से ज्यादा है  : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अखिलेश यादव इसलिए पाकिस्तान को दुश्मन नहीं बता रहे हैं, ताकि उन्हें मुसलमानों का वोट मिल जाए  : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • उत्तर प्रदेश के वोटरों को रिझाने के लिए अखिलेश यादव ने यह बयान दिया है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • सपा के सांसद ही तालिबान की प्रशंसा करते हैं : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • हिंदुओं को डरने की जरूरत है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अब बीजेपी के पास बताने के लिए कुछ नहीं है : डॉ अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • पाकिस्तान से ज्यादा खतरनाक दुश्मन चीन है : डॉ अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • पाकिस्तान की कोई हैसियत नहीं है, जब चाहे उसे हम कुचल सकते हैं : डॉ अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • अखिलेश यादव ने कहा कि खतरनाक दुश्मन चाइना है : डॉ अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • चीन के खिलाफ भारत को आवाज उठाना पड़ेगा : डॉ अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • जब आडवाणी जिन्ना को चादर चढ़ाने जाते हैं तब तुष्टिकरण नहीं है : डॉ अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • जब यशवंत जिन्ना पर किताब लिखते हैं तब उसपर आप सवाल नहीं खड़ा करते हैं : डॉ अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • पाकिस्तान और चीन दोनों दुश्मन है, लेकिन पाकिस्तान से बड़ा दुश्मन चीन है : डॉ अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • भारत के मुसलमानों का न तो पाकिस्तान से कोई मतलब है और न ही चीन से : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • पुलवामा आतंकी हमला कैसे हुआ? : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • जिन्ना ने सांस्कृतिक के आधार पर अलग देश पाकिस्तान मांगा था : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • पाकिस्तान सांस्कृतिक दुश्मन है : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • अखिलेश यादव के बयान को लेकर बीजेपी झूठ बोल रही है : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • अखिलेश यादव ने कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा बड़ा दुश्मन चीन है : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • हमारा सबसे बड़ा दुश्मन जिन्ना और पाकिस्तान है : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • पिछले 5 साल से किसने पाकिस्तान के लिए जासूसी की है, नाम उठाकर देख लीजिए : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • भारत के विभाजन में जितना जिन्ना जिम्मेदार है उतना ही सावरकर भी जिम्मेदार है : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • देश का मुसलमान जिन्ना को सबसे बड़ा दुश्मन मानता है : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • पाकिस्तान का नाम यूपी चुनाव में क्यों आया : सलमान निजामी, नेता, कांग्रेस
  • इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह तो पाकिस्तान नहीं गए : सलमान निजामी, नेता, कांग्रेस