logo-image

Desh Ki Bahas : क्या पंजाब में अंतर्कलह कांग्रेस को ले डूबेगी?

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जुबानी हमला जारी है.

Updated on: 12 Jan 2022, 09:46 PM

नई दिल्ली:

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जुबानी हमला जारी है. चन्नी के 'बाउंसर' पर गुरु की 'गुगली', 'CM' को लेकर क्या बोल गए सिद्धू? पंजाब चुनाव पर सिद्धू का 'स्ट्रेट ड्राइव', सिद्धू ने किसे कहा राजनीति का 'गिरगिट'? क्या पंजाब में अंतर्कलह कांग्रेस को ले डूबेगी? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • पंजाब में चन्नी और सिद्धू के बीच मतभेद है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • पंजाब कांग्रेस गहराई में बंटी हुई है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • चन्नी-सिद्धू के बीच की रसाकशी कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सिद्धू सीएम पद के लिए अपने आप को प्रबल दावेदार मानते हैं : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सिद्धू के स्वभाव से सब परचित हैं : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • अगर सिद्धू की नहीं सुनी जाती है तो वो आग बबूला हो जाते हैं : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • पंजाब के इतिहास में पहली बार दलित सीएम बना है, अगर चुनाव जीतने के बाद सीएम चन्नी को हटा दिया जाता है तो ओबीसी पर गलत असर पड़ेगा : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • अगर कांग्रेस सीएम का चेहरा घोषणा कर देती तो पंजाब में एक वर्ग नाराज हो जाएगा : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • देश में जिसने इमरजेंसी लगाई थी वो पार्टी लोकतंत्र की बात करती है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस पहले यह कहे कि चुनाव जीतने के बाद चन्नी ही पंजाब के सीएम होंगे : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जिनके नाम पर कांग्रेस पंजाब में वोट मांग रही है, क्या उन्हें आगे लेकर जाएगी पार्टी : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर पंजाब में बीजेपी जीतेगी तो दलित चेहरा ही सीएम होगा : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम होंगे या नहीं  : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है : अर्शप्रीत सिंह खड़िया, नेता, पंजाब कांग्रेस
  • बीजेपी में कोई नेता या सीएम नहीं बोल पांता है : अर्शप्रीत सिंह खड़िया, नेता, पंजाब कांग्रेस
  • बीजेपी ने कहा था कि पंजाब में दलित सीएम होगा, लेकिन अब बीजेपी ने कैप्टन की पार्टी से गठबंधन कर लिया है : अर्शप्रीत सिंह खड़िया, नेता, पंजाब कांग्रेस
  • आम आदमी पार्टी के पास सीएम चेहरा नहीं है : अर्शप्रीत सिंह खड़िया, नेता, पंजाब कांग्रेस
  • पार्टी नेता और कार्यकर्ता सीएम का फैसला करते हैं : अर्शप्रीत सिंह खड़िया, नेता, पंजाब कांग्रेस
  • सिद्धू जहां रहते हैं वहां अंतर्कलह शुरू हो जाती है : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • जो पार्टी जमीनी स्तर पर काम करेगी तो जनता उसके साथ होगी : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • पंजाब में कांग्रेस के लिए आगे कुंआ और पीछे खाई है : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल