Desh Ki Bahas : अलवर की 'निर्भया' पर राहुल-प्रियंका अबतक खामोश क्यों?

राजस्थान के अलवर में एक नाबालिग मूक-बधिर के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. उसके बाद लहूलुहान स्थिति में उसे पुलिया के पास सड़क पर फेंक दिया गया. करीब एक घंटे तक बच्ची दर्द से कराहती रही, जब लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb1

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राजस्थान के अलवर में एक नाबालिग मूक-बधिर के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. उसके बाद लहूलुहान स्थिति में उसे पुलिया के पास सड़क पर फेंक दिया गया. करीब एक घंटे तक बच्ची दर्द से कराहती रही, जब लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस लड़की को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर होने पर देर रात उसे जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. गैंगरेप के आरोपियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. अलवर की 'निर्भया' पर राहुल-प्रियंका अबतक खामोश क्यों? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • राजस्थान में महिला विरोध के केस आ रहे हैं : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अलवर गैंगरेप का पूरा सीसीटीवी मौजूद है, लेकिन एक भी आरोपी गिरफ्ताप नहीं हुआ : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए प्रियंका नहीं गईं : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकती है : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • एक नेत्री को आइटम बोलने पर कांग्रेस ने क्या कमलनाथ को पार्टी निकाला : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • निर्भया केस के बाद धारा- 376 में संशोधन हो गया  : रेखा अग्रवाल, वरिष्ठ वकील
  • रेप मामले में कानून का सही तरीके इस्तेमाल करना चाहिए  : रेखा अग्रवाल, वरिष्ठ वकील
  • राजस्थान सरकार में सिर्फ इच्छाशक्ति की कमी है : रेखा अग्रवाल, वरिष्ठ वकील
  • महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार : अंबर जैदी, सामाजिक कार्यकर्ता
  • पीड़िताओं को इंसाफ मिलना चाहिए : अंबर जैदी, सामाजिक कार्यकर्ता
  • प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस  की महासचिव हैं, न कि राजस्थान की : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • राजस्थान में विपक्ष को मुद्दा उठाना चाहिए : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • विपक्ष का कर्तव्य है कि राजस्थान में मुद्दा उठाना चाहिए : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • उन्नाव की बेटी के न्याय के लिए सबने लड़ा था : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • हाथरस की बेटी का शव जबरदस्ती जलाया गया था : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • महिलाओं को सुरक्षा न देना बीजेपी का काम है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • राजस्थान और उत्तर प्रदेश के हालात अलग-अलग हैं : जेबा खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • राजस्थान सरकार अलवर गैंगरेप की जांच कर रही है : जेबा खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • उत्तर प्रदेश में बेटी का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया गया : जेबा खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • महिला के प्रति लोगों की मानसिकता नही बदल रही है : भाग्यश्री सैनी, जयपुर
  • महिला के प्रति लोगों की सोच बदलनी चाहिए : भाग्यश्री सैनी, जयपुर

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi desh-ki-bahas tv-debate-show-desh-ki-bahas Alwar Rape Case priyanka-gandhi peenaz-tyagi rajasthan alwar news
      
Advertisment