logo-image

Desh Ki Bahas : कोरोना काल में चुनावी रैलियों पर रोक पर राजनीति क्यों? 

कोरोना संकट के बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल (ऑनलाइन) मोड में अभियान चलाने की सलाह दी.

Updated on: 10 Jan 2022, 09:16 PM

नई दिल्ली:

कोरोना संकट के बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल (ऑनलाइन) मोड में अभियान चलाने की सलाह दी. चुनाव आयोग ने कहा कि उनका लक्ष्य व्यापक तैयारी के साथ 5 राज्यों में कोविड-सुरक्षित चुनाव कराना है. चुनाव आयोग ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक बूथ का प्रबंधन विशेष रूप से महिलाओं द्वारा किया जाएगा. UP में डिजिटल कैंपेन पर 'दंगल', रैलियों पर बैन से किसकी बढ़ी टेंशन? कोरोना काल में ये कैसी सियासत? क्या BJP ने मार ली है यूपी में बाजी? 'साइकिल' ​की राह में कैसे अटका रोड़ा? चुनावी रैलियों पर रोक पर राजनीति क्यों? सियासत का डिजिटल दांव, कोरोना काल में चुनावी रैलियों पर रोक पर राजनीति क्यों? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • चुनाव आयोग के सामने बड़ी दुविधा थी : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • चुनाव आयोग को कानून सलाह लेकर इलेक्शन बाद में कराने पर सोचना चाहिए था : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • डिजिटल से चुनाव प्रचार-प्रसार से कीजिए : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • देश में बहुत बड़ी संख्या ऐसी है जो अभी डिजिटल नहीं है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • चुनाव को फिलहाल टालना चाहिए था : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • अगर वोटरों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने ये पाबंदियां लगाईं तो क्या गलत है : मोहम्मद अमीन, पूर्व संयुक्त निदेशक, EC
  • पाटियों ने पिछले 5 साल में क्या किया, ये जनता देखती है : मोहम्मद अमीन, पूर्व संयुक्त निदेशक, EC
  • चुनाव आयोग पर अंगुली मत उठाइये : मोहम्मद अमीन, पूर्व संयुक्त निदेशक, EC
  • जैसे देश में एक प्रधान सेवक है वैसे ही प्रदेश में एक सीएम होगा : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर चुनाव टल जाएगा तो उल्टा आरोप लग जाएगा कि बीजेपी चुनाव से भाग रही है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस का काम गलत आरोप लगाना : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी प्रजातंत्र का दुरुपयोग नहीं कर रही है : नलिन कोहली, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी को जो फंडिंग मिल रही है वो फंडिंग दूसरी पार्टी नहीं मिल रही है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • बीजेपी वर्चुअल रैली में बहुत आगे है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • पार्टी के पास खर्च करने की कोई लिमिट नहीं है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा : अमीक जामेई, प्रवक्ता, SP
  • यूपी की जनता का अखिलेश यादव को आशीर्वाद मिल रहा है : अमीक जामेई, प्रवक्ता, SP
  • सबसे ज्यादा नौजवान सपा के पास है : अमीक जामेई, प्रवक्ता, SP
  • सपा को वर्चुअल रैली से कोई दिक्कत नहीं है : अमीक जामेई, प्रवक्ता, SP
  • धनबल पर लोकतंत्र को लूटने का काम हो रहा है : डॉ. अजय उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी होमवर्क करके चुनाव में जाती है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • प्रियंका गांधी ने भी सभाएं की और सपा ने भी रैलियां की  : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी किसी भी चुनाव को गंभीरता से लेती है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • डिजिटल कैंपेन में भी कांग्रेस रहेगी : डॉ. अजय उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • प्रधानमंत्री के चुनावी प्रचार में सरकारी पैसे खर्च हुए : डॉ. अजय उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी की रैलियों से कोई आपत्ति नहीं है : डॉ. अजय उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस