New Update
Advertisment
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के दौरे पर पहुंचे तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क के रास्ते हुसैनीवाला जाते समय मोदी का काफिला रास्ते पर ही रोक लिया. इसके चलते पीएम मोदी का काफिला यहां 15-20 मिनट रुका रहा. इसे PM की सुरक्षा में भारी चूक बताई जा रही है. फिरोजपुर में PM मोदी की रैली रद्द होने में किसका 'हाथ'? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- जब प्रधानमंत्री कोई भी स्टेट में जाते हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्टेट पुलिस और स्टेट डीजीपी की होती है, न कि SPG की : पीके मिश्रा, पूर्व IPS अधिकारी
- जब तक स्टेट क्लियंस नहीं मिलता है तब तक पीएम मोदी का काफिला नहीं निकलता है : पीके मिश्रा, पूर्व IPS अधिकारी
- रोड क्लियंस करने की जिम्मेदारी स्टेट की होती है : पीके मिश्रा, पूर्व IPS अधिकारी
- राज्य पुलिस रोड क्लियर करती है : पीके मिश्रा, पूर्व IPS अधिकारी
- स्टेट पुलिस और SPG के बीच तालमेल जरूरी : पीके मिश्रा, पूर्व IPS अधिकारी
- पंजाब डीजीपी और पंजाब पुलिस ने एसपीजी को छूट क्यों बोला : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- प्रधानमंत्री ने जब तय किया कि मैं हेलीकॉप्टर से नहीं जाऊंगा, बल्कि सड़क मार्ग से जाऊंगा तब सीएम चन्नी का प्लान बी तैयार नहीं था क्या : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- स्टेट पुलिस और स्टेट डीजीपी से सुरक्षा की इनपुट लेती है एसपीजी : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पंजाब पुलिस से सही इंनपुट नहीं मिला : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- गैरजिम्मेदाराना हरकत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में आईबी की कोई गलती नहीं है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पंजाब पुलिस ने SPG से क्यों झूठ बोला? : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- SPG को गलत जानकारी क्यों दी गई : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- यह देश के प्रधानमंत्री की गरिमा का मामला है : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
- प्रधानमंत्री की रैली का कार्यक्रम पहले से बना था, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखना चाहिए था : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
- पंजाब में लॉ एंड आर्डर बहुत खराब है : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
- अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई तो पंजाब की जनता क्या सुरक्षित है : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
- सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य की है : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
- स्टेट पुलिस को SPG डायरेक्शन देती है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में क्या एसपीजी को नोटिस नहीं मिलना चाहिए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- 122 किमी का अल्टानेट रूट्स एसपीजी ने कभी नहीं दिया था : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- एसपीजी और बीएसएफ के लोगों को नोटिस नहीं दिया जाएगा, क्योंकि वहां से सच्चाई सामने आ जाएगी : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
Source : News Nation Bureau
modi in punjab security laps
modi in punjab security breach
desh-ki-bahas
PM Modi security Mistake
peenaz-tyagi
Advertisment