logo-image
Live

Desh Ki Bahas : महंत नरेंद्र गिरि की मौत का सच क्या ? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में आज मौत हो गई. उनका शव अल्लापुर में बांघबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला है. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरी की आज यहां संदिग्ध हालात में मौत

Updated on: 20 Sep 2021, 09:46 PM

नई दिल्ली:

आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में आज मौत हो गई. उनका शव अल्लापुर में बांघबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला है. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरी की आज यहां संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. फिलहाल यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. जिले के पूरे आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मामले की जांच हो रही है. संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन पोस्टमार्टम के बारे में विचार कर रहा है. मठ पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. उनके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने कुछ आरोप लगाए हैं. दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • मठ की संपत्ति किसी व्यक्ति की नहीं होती :महंत नारायण गिरी, सचिव श्रीपंचदशनम जूना अखाड़ा
  • महंत केवल मठ की संप​त्ति की रक्षा करता है :महंत नारायण गिरी, सचिव श्रीपंचदशनम जूना अखाड़ा
  • नरेंद्र गिरी जी महाराज बहुत साहसिक व्यक्ति थे :महंत नारायण गिरी, सचिव श्रीपंचदशनम जूना अखाड़ा
  • बहुत सारी परिस्थितियों में व्यक्ति कुछ ऐसे निर्णय ले लेता है :महंत नारायण गिरी, सचिव श्रीपंचदशनम जूना अखाड़ा
  • इस मामले की जांच की जानी चाहिए :महंत नारायण गिरी, सचिव श्रीपंचदशनम जूना अखाड़ा
  • महंत जी की बातों से नहीं लगता था कि वो आत्महत्या कर सकते हैं :महंत नारायण गिरी, सचिव श्रीपंचदशनम जूना अखाड़ा
  • महंत नरेंद्र गिरि जी को किसी का कोई भय नहीं रहता था :महंत नारायण गिरी, सचिव श्रीपंचदशनम जूना अखाड़ा
  • महाराज जी का स्वभाव बहुत स्पष्ट था :महंत नारायण गिरी, सचिव श्रीपंचदशनम जूना अखाड़ा
  • साधू संतो का काम प्रोपर्टी डीलिंग नहीं होता है :महंत नारायण गिरी, सचिव श्रीपंचदशनम जूना अखाड़ा
  • :स्वामी चक्रपाणि महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय हिंदू महासभा @SwamyChakrapani
  • सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा और सेवा में तत्पर रहते थे महंत नरेंद्र गिरि :महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर 
  • महाराज जी से चार दिन पहले ही बात हुई थी :महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर 
  • महाराज जी की हत्या हुई है, यह एक बड़ी साजिश है :महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर 
  • सात पन्ने का सुसाइड नोट लिखना बिल्कुल भ्रामक लगता है :महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर 
  • आत्महत्या वो ही लोग करते हैं, जिनका कोई बस नहीं चलता :महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर 
  • प्रखरता से किसी भी विषय को रखना महंत जी की विशेषता थी :महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर 
  • मुख्यमंत्री जी इस मामले की पूरी जांच कराएं :महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर 
  • महंग नरेंद्र गिरी की मौत को आत्महत्या नहीं का जा सकता :महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर 
  • महंग नरेंद्र गिरि की मौत हत्या है, इसकी जांच हो :महंत राजू दास महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर 
  • मठों की संपत्ति भगवान के नाम पर होती है : साध्वी विभानंद गिरि, जूना अखाड़ा
  • मठों की संपत्ति को कोई बेच नहीं सकता है: साध्वी विभानंद गिरि, जूना अखाड़ा
  • सारी संपत्ति मठ या अखाड़े की होती है, इसे कोई बेच नहीं सकता : साध्वी विभानंद गिरि, जूना अखाड़ा
  • महंत नरेंद्र गिरि पूरी बेबाकी से काम करते थे : साध्वी विभानंद गिरि, जूना अखाड़ा
  • नरेंद्र गिरि जी ने आनं​द गिरि को माफ कर दिया था : साध्वी विभानंद गिरि, जूना अखाड़ा
  • विषम परिस्थितियों से कैसे निकला जाए, इसकी प्रेरणा महंत नरेंद्र गिरि से मिलती थी :महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय नियामक मंडल
  • महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या नहीं कर सकते, यह एक साजिश है :महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय नियामक मंडल
  • हरिद्वार कुंभ में महंत जी ने प्रशासन के साथ कुंभ का आयोजन किया :महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय नियामक मंडल
  • जो नजर आ रहा है, वह सच नहीं है, इसकी जांच होनी चाहिए :महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय नियामक मंडल
  • जिस प्रकार से उनका पूरा कार्यकाल था, आत्महत्या की बात गलत है :आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्म गुरु 
  • जिस प्रकार का वातावरण बन रहा है, उसकी जांच हो :आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्म गुरु 
  • मंहत नरेंद्र गिरी की मौत के ​पीछे बड़ी साजिश है :आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्म गुरु 
  • महंग नरेंद्र गिरी बहुत ही स्पष्ट व्यक्ति थे :आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्म गुरु 
  • जांच में पूरा सच सामने आएगा, षड़यंत्रकारी बच नहीं पाएंगे :आचार्य विक्रमादित्य, हिंदू धर्म गुरु
  • इतने बड़ संत की इस उम्र में आत्महत्या की बात गलत लगती है :MC द्विवेदी, Ex. DGP UP
  • क्या घटनास्थल की जांच की गई :MC द्विवेदी, Ex. DGP UP
  • इतना लंबा सुसाइड नोट कोई बंदूक की नोक पर नहीं लिखा सकता :MC द्विवेदी, Ex. DGP UP
  • किसी व्यक्ति से केवल परेशानी के तौर पर आत्हत्या नहीं की जा सकती :MC द्विवेदी, Ex. DGP UP
  • इस मामले में आनंद​ गिरि से पूछताछ की जानी चाहिए :MC द्विवेदी, Ex. DGP UP
  • गुरू-शिष्य के संबंधों में संवाद हो सकता है, विवाद नहीं: महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय नियामक मंडल
  • हो सकता कि गुरू—शिष्य में अनबन का लाभ उठाया गया हो: महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय नियामक मंडल
  • किसी भी मठ पर संपत्ति को लेकर अगर विवाद होता है बहुत दुखद है: महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय नियामक मंडल
  • अपराधियों को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए: महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, केंद्रीय नियामक मंडल
  • मैं इस गद्दी और मंहत जी से लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं: विक्रम सिंह पूर्व डीजीपी यूपी
  • मैं इस बात को नहीं मान सकता कि वह आत्महत्या कर लें: विक्रम सिंह पूर्व डीजीपी यूपी
  • आत्महत्या का ख्याल एक पल का होता है: विक्रम सिंह पूर्व डीजीपी यूपी
  • ऐसे में कोई आठ पन्नों का कोई निबंध नहीं लिखा: विक्रम सिंह पूर्व डीजीपी यूपी
  • सबकुछ उनके पास था तो आत्हत्या क्यों करेंगे: विक्रम सिंह पूर्व डीजीपी यूपी
  • इसमें सीबीआइ्र्र नहीं तो सीबीसीआईडी की जांच होनी चाहिए: विक्रम सिंह पूर्व डीजीपी यूपी