Advertisment

आर्यन खान की गिरफ्तारी पर महबूबा के बयान के क्या मायने? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

मुंबई की विशेष एनडीपीएस अदालत ने सोमवार को आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई 13 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है, क्योंकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Desh Ki Bahas

Desh Ki Bahas( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मुंबई की विशेष एनडीपीएस अदालत ने सोमवार को आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई 13 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है, क्योंकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है. वहीं, आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर ​देश की सियासत में हलचल भी तेज हो चली है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को इस मामले में विवादित बयान दिया है. उन्होंने इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. महबूबा ने कहा कि महबूबा ने लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा और ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान को लेकर मुस्लिमों से भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ' केंद्रीय एजेंसियां बजाए 4 किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने के एक 23 साल के लड़के के पीछे पड़ी हैं, वो भी इसलिए क्योंकि उसका उसका सरनेम खान है. आर्यन खान की गिरफ्तारी पर महबूबा के बयान के क्या मायने? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कुछ राजनीति के दल धर्म और अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीतिक रोटिया सेकते हैं : जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • क्या हिंदू और मुस्लिमों के लिए ये लोग अलग—अलग कानून चाहते हैं : जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • कांग्रेस की सरकार में अंडरट्रायल मुस्लिमों को रिहा करने का आदेश दिया था : जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • महबूबा मुफ्ती धर्म के नाम पर राजनीति कर कश्मीर को खतरे में डाल रही है : जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • भारत में मुस्लिमों को भटकाने के एजेंडे में पाकिस्तान भी शामिल है: जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • देश में आतंकी हमलों और दंगों के समय भी मुस्लिमों को भटकाने का प्रयास किया गया : जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • भारत की जनता धर्म के नाम राजनीति करने वालों को पहचान चुकी है : जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • देश में अल्पसंख्या की सुरक्षा को लेकर झूठा नैरेटिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है : जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • आजादी के बाद के इतिहास में अल्पसंख्या अगर सबसे ज्यादा सुरक्षित रहे तो पिछले सात साल में  : जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • देश में सुरक्षा और भाईचारे का माहौल है : जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • शाहरुख खान के सुपर स्टार होने नाते ज्यादा हो हल्ला हो रहा है  : जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • हमारे यहां एक न्यायिक प्रणाली है, जांच करने के लिए ईमानदार एजेंसियां हैं : जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • आर्यन के परिवार को महबूबा मुफ्ती कोई जरूरत नहीं है, वो हर तरह से सक्षम हैं: जीवीएल. नरसिम्हा राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • महबूबा मुफ्ती के पिता के समय में कश्मीर में नरसंहार हुआ  : ललित अंबरदार, अभिनेता
  • कश्मीर में नरसंहार के समय महबूबा के पिता दिल्ली में मंती थे : ललित अंबरदार, अभिनेता
  • शाहरुख खान को देश की यूथ अपना आइकन मानती है : ललित अंबरदार, अभिनेता
  • किंग खान को शाहरुख को देश के गरीब हिंदुओं ने बनाया है : ललित अंबरदार, अभिनेता
  • देश की जनता के पास अपने नायक से सवाल करने का अधिकार है : ललित अंबरदार, अभिनेता
  • सुनील दत्त के बेटे को भी कानून से कोई रियायत नहीं मिली थी : ललित अंबरदार, अभिनेता
  • महबूबा की पार्टी का मुख्य एजेंडा पाकिस्तान के साथ रिश्ता रखना है : ललित अंबरदार, अभिनेता 
  • शाहरुख खान एक हिंदुस्तानी नागरिक हैं : ललित अंबरदार, अभिनेता
  • कश्मीर के अंदर कश्मीर के हिंदू कहां गए महबूबा मुफ्ती क्यों नहीं बतातीं : ललित अंबरदार, अभिनेता
  • कश्मीर को बरबाद कर दिया और देश को बर्बाद करना चाहते हैं : ललित अंबरदार, अभिनेता
  • देश में राष्ट्रभक्त मुसलमान हैं, शाहरुख के साथ देश के हर नागरिक को सहानुभूति होनी चाहिए : ललित अंबरदार, अभिनेता
  • ये लोग केवल धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, इनको शाहरुख की मनोदशा की कोई खबर नहीं  : ललित अंबरदार, अभिनेता
  • जिस शख्स पर 302 लगी है, उसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा : शौकत अली, नेता PDP
  • ड्रग्स मामले में अभी तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आई है : शौकत अली, नेता PDP
  • ड्रग्स को सेल और सेवन के लिए देश में कानून मौजूद है : शौकत अली, नेता PDP
  • सरकार और कानून को मंत्री के बेटे के अपराध का पता क्यों नहीं चला : शौकत अली, नेता PDP
  • समानता के आधार पर कार्रवाई नहीं की जा रही है : शौकत अली, नेता PDP
  • मजहब के नाम पर कौन सी पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति करती है यह सबको बता है  : शौकत अली, नेता PDP
  • महबूबा मुफ्ती के ट्वीट का मतलब है कि देश में समानता नहीं है : शौकत अली, नेता PDP
  • महबूबा मुफ्ती का मानना है कि देश में अल्पसंख्यों को समानता की दृष्टि से नहीं देखा जा रहा  : शौकत अली, नेता PDP
  • मुल्क के कानून के हिसाब से कार्रवाई हो, लेकिन 2014 से पहले ऐसे केस क्यों नहीं आए : शौकत अली, नेता PDP
  • सरकार जांच और पुलिस जांच में बहुत बड़ा फर्क होता है : शौकत अली, नेता PDP
  • संजय दत्त के समय ऐसे लोग कहां गए थे : शौकत अली, नेता PDP
  • महबूबा मुफ्ती ने हिंदुस्तानी आवाम के जहन की बात बोली है  : प्रियदर्शनी सिंह, अभिनेत्री
  • आज एक बहुत बड़ा तबका घर से बाहर निकलने से डरता है : प्रियदर्शनी सिंह, अभिनेत्री
  • 2014 से पहले हिंदू—मुसलमान भाई आपस में दिवाली और ईद मनाते थे : प्रियदर्शनी सिंह, अभिनेत्री
  • क्रूज में 2000 लोग थे, फिर आर्यन खान पर कार्रवाई क्यों जा रही है : प्रियदर्शनी सिंह, अभिनेत्री
  • किसान मर रहे हैं, देश में कई मुद्दे हैं लेकिन उनके बारे में कोई बात नहीं हो रही है  : प्रियदर्शनी सिंह, अभिनेत्री
  • जब जब देश में धर्म के राजनीति होती है तब तब देश का नाश होता है : प्रियदर्शनी सिंह, अभिनेत्री
  • आर्यन का सरनेम खान होने की वजह से महबूबा का बयान धर्म के नाम पर राजनी​ति है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता 
  • भारत में नौजवानों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है : राम कदम, BJP नेता 
  • मोदी जी के नेतृत्व में कानून के सामने किसी की नहीं चल रही है : राम कदम, BJP नेता
  • मोदी जी के नेतृत्व में छोटे—बड़े और अमीर—गरीब के लिए समान कानून है : राम कदम, BJP नेता
  • देशहित में एनसीबी को पुख्ता सूचना देना, बहुत महत्वपूर्ण है : राम कदम, BJP नेता
  • जिसने एनसीबी को यह सूचना दी, उसका किसी दल से जुड़ा होना महत्व नहीं रखा : राम कदम, BJP नेता
  • बिना आग के कोई धुआं नहीं उठता : डॉ. सीमा मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता NCP
  • हमें एनसीबी समेत सभी एजेंसियों का सम्मान करना चाहिए : डॉ. सीमा मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता NCP

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas desh-ki-bahas-with-deepak-chaurasia tv-debate-show-desh-ki-bahas desh-ki-bahas-on-twitter desh-ki-bahas-on-facebook desh-ki-bahas-on-youtube desh-ki-bahas-news desh-ki-bahas-show
Advertisment
Advertisment