logo-image

Desh Ki Bahas : घर के घमासान को थामने में कांग्रेस नेतृत्व क्या नाकाम है?

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कलह दिखना शुरू हो गया है. पंजाब के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस में भी घमासान शुरू है.

Updated on: 23 Dec 2021, 08:03 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कलह दिखना शुरू हो गया है. पंजाब के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस में भी घमासान शुरू है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने पार्टी पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया था. हालांकि, बाद में खबर आई कि हरीश रावत मान गए हैं. घर के घमासान को थामने में कांग्रेस नेतृत्व क्या नाकाम है? न्यूज नेशन पर देखिये देश की बहस...

  • कांग्रेस नेतृत्व पर पहले से सवाल है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • हरीश रावत कांग्रेस के बड़े कद्दावर नेता हैं : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • हरीश रावत सीधे संवाद कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • हाईकमान के साथ हरीश रावत के संबंध ठीक नहीं : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • हरीश रावत को ट्वीट का सहारा लेना पड़ा : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • हरीश रावत बड़े समझदार नेता हैं : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • हरीश रावत चाहते हैं कि टिकट का बंटवारा उनके हिसाब से हो : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस फैसला लेने में देर करती है : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • सिद्धू भी चन्नी पर बयान देते हैं : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस के अंदर जो कूड़ा है उसे कालिन से ढंकने का प्रयास किया जा रहा है : मुन्ना सिंह, MLA, BJP
  • उत्तराखंड में कांग्रेस की डगर कठिन है : मुन्ना सिंह, MLA, BJP
  • उत्तराखंड में कांग्रेस का बुरा हाल है : मुन्ना सिंह, MLA, BJP
  • हरीश रावत पानी की थाह को भांप चुके हैं : मुन्ना सिंह, MLA, BJP
  • झगड़े के लिए दो व्यक्ति होते हैं, लेकिन कांग्रेस में ऐसा कुछ नहीं है : गरिमा मेहरा, प्रवक्ता, उत्तराखंड कांग्रेस
  • कांग्रेस और हरीश रावत एक-दूसरे के पूरक हैं : गरिमा मेहरा, प्रवक्ता, उत्तराखंड कांग्रेस
  • राहुल गांधी ने कहा था कि जिताऊं और टिकाऊं नेता चाहिए, ये बात हर नेता कहता है : गरिमा मेहरा, प्रवक्ता, उत्तराखंड कांग्रेस
  • हरिश रावत कांग्रेस के बरगद हैं : गरिमा मेहरा, प्रवक्ता, उत्तराखंड कांग्रेस
  • कांग्रेस में हरीश रावत की स्थिति को लेकर दुख है : सतीश लखेरा, प्रवक्ता, BJP
  • हरीश रावत का सम्मान करे कांग्रेस : सतीश लखेरा, प्रवक्ता, BJP
  • हरीश रावत का सम्मान नहीं करती है पार्टी : सतीश लखेरा, प्रवक्ता, BJP
  • मुझे राहुल गांधी पर गर्व है कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस से कैप्टन अमरिंदर सिंह को बाहर निकाला : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • उत्तराखंड में 6 महीने में बीजेपी के सीएम बदले गए हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • उत्तराखंड और पंजाब में कांग्रेस जीत रही है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • 60 में से 47 दिन प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में रही : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक