logo-image

देश की बहस में आज का मुद्दा 'कोरोना काल में बकरीद- सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई फटकार?', देखें दीपक चौरसिया के साथ

केरल सरकार को बकरीद की पाबंदी पर छूट मांगने पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. केरल सरकार को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर हैरानी हुई है. सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि केरल में ऐसे हालात नहीं है कि वहां पर पाबंदी में छूट दी जाए.

Updated on: 20 Jul 2021, 08:24 PM

नई दिल्ली :

केरल सरकार को बकरीद की पाबंदी पर छूट मांगने पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. केरल सरकार को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर हैरानी हुई है. सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि केरल में ऐसे हालात नहीं है कि वहां पर पाबंदी में छूट दी जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार की ओर से दी गई ढील से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है. अगर राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े तो सुप्रीम कोर्ट केरल सरकार पर कार्यवाही करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पाबंदियों में छूट देकर जोखिम बढ़ा दिया है. आज देश की बहस में हम वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ 'कोरोना काल में बकरीद- सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई फटकार?' मुद्दे पर न्यूज नेशन पर आए मेहमानों के साथ चर्चा करेंगे.