New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/31/dkb-twitter-77.jpg)
देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)
UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी जोर-शोर से जुटी हैं. दलों के दिग्गज नेता प्रदेश के वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए लग गए हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि चोला 'समाजवादी' + सोच 'दंगावादी' + सपने 'परिवारवादी' = 'तमंचावादी'. कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है. 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी.. कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा... चिंता मत करिए. क्या यूपी का चुनाव राष्ट्रवादी Vs तमंचावादी है? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य पढ़ें.
Advertisment
- निष्पक्षता पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, UP
- अगर यूपी में बहुबलियों और तंमचे को बोलबाला रहेगा तो स्थिति अत्यंत भयाहवा हो जाएगी : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, UP
- इसके लिए सही समय में जनता को जागरूक करना चाहिए : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, UP
- क्या ये डराना-धमकाना होता है, बल्कि ये सच्चाई है : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
- योगी सरकार आने से पहले यूपी में आए दिन दंगे होते रहते थे : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस दंगाइयों का मुकदमा लड़ रही है : अनिला सिंह, प्रवक्ता, BJP
- सपा राज में 6433 संगीन अपराध और दंगे हुए थे : प्रीति पांडे, राजनीतिक विश्लेषक
- पश्चिमी यूपी में जाटों को धमकाने का एक वीडियो जारी होता है: प्रीति पांडे, राजनीतिक विश्लेषक
- चुनाव में तो सपा और कांग्रेस अलग-अलग है, लेकिन तमंचावादी को बचाने के लिए कांग्रेस क्यों आ रही है : प्रीति पांडे, राजनीतिक विश्लेषक
- नफरत की भाषा वो लोग बोल रहे हैं जिसके पैर से जमीन खिंचक रही है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
- बीजेपी के नेता उत्तर प्रदेश में कीचड़ फैला रहे हैं : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
- रात के अंधेरे में लड़की को जला दिया, ये सब जनता जानती है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
- झूठी पार्टी है बीजेपी, उत्तर प्रदेश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
- बीजेपी के साथ आज अपराधियों का एक बड़ा जत्था चल रहा है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
- योगी सरकार में राजनीतिक साजिश के तहत सपा के नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
- सत्ता बनाम जनता यूपी चुनाव है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
- कुलदीप सेंगर पर छह माह तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
- कुछ नेताओं पर दंगे के आरोप लगे हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
- कुलदीप सेंगर समेत तमाम लोग जेल में हैं : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- आरोपियों को बचाने का काम करते थे अखिलेश यादव : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- पांच साल पहले क्या हुआ था उसी के आधार पर यूपी में बीजेपी को वोट मिला था : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- क्या कभी आठ पुलिस वाले एक जगह मारे गए थे : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- मुद्दों से भटकाने को तमंचावादी-दंगे की बात करती है BJP : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार, यूपी में महिला के खिलाफ अपराध बढ़ा है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- हमलोग सत्ता के कुकर्मों का सपोर्ट नहीं कर सकते हैं : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- बीजेपी के पास बहुत बड़ा प्रचार तंत्र है और वे झूठ को परोसते हैं : रवींद्र पटेल, नेता, RLD
- अगर यूपी में हमारी सरकार आती है तो हम किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को कमजोर नहीं होने देंगे : रवींद्र पटेल, नेता, RLD
- मुजफ्फरनगर दंगे को हम नहीं भूले हैं : रवींद्र पटेल, नेता, RLD
- इतिहास से सबक लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए : रवींद्र पटेल, नेता, RLD
- यूपी का चुनाव राष्ट्रवादी बनाम तमंचावादी हो रहा है : हेमंत उपाध्याय, दर्शक
Source : News Nation Bureau
up election 2022 news
desh-ki-bahas
peenaz-tyagi
uttar-pradesh-assembly-election-2022
up-election-2022
up-assembly-election-2022